कवि सम्मेलन में कवियों ने गुदगुदया

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय जवाहर मार्ग पर अपना गणपती मित्र मंडल द्वारा गणेशोत्सव के अवसर अखिल भारतीय विराट कव सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन को सुनने हेतु देर रात तक श्रोताओं का जमावड़ा लगा । हास्य कवियों ने अपनी कविताओं, चुटकुलों एवं व्यंग के माध्यम से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया तो कविता पाठ ने श्रोतओं को अपनी जगह से हिलने का मौका नही दिया। कवि सम्मेेलन में प्रसिद्ध गित कार जगदीश सोलंकी ने कविता पाठ से सबका मन मोह लिया। वही लाफटर कलाकार हिमांशु बवडर, हास्य कवि पीके मस्त, गीतकार एवं गजल की उभरती कलाकारा सुमित्रा सरल ने सरस्वती वंदना एवं अपनी गज़लों से समां बांधा। कवि चेतन शर्मा ने विर रस की रचनाओं का पाठ किया वही हास्य कवि लोकेश जडिय़ा ने संचालन करते हुए ठहाके भरे व्यंग सुनाए। नगर की प्रतिभा एवं देश-प्रदेश में विख्यात कवि सरफराज भारती एवं आशीष नागर आयोजन के सूत्रधार रहे जिन्होने भी अपने काव्य पाठ से नगर एंव अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कलसिंह भाबर, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, अनिल भंसाली, महेश नागर, अमित शाहजी, पार्षद लक्ष्मण राठौड़, गजेन्द्र चौहान, गोलू उपाध्याय, पीटर बबेरिया, रोहित बैरागी रहे, जिनका अपना गणपती मित्र मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.