भजन संध्या में देर रात तक झूमे रसिक श्रोता

0

भजनों की प्रस्तुति देते हुए गायिका कल्पना पांडे

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में डोल ग्यारस महोत्सव पर रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चारभुजानाथ को दीप प्रज्वलित कर की गई व गुजरात के मशहूर भजन गायिका कल्पना पांडे व महिपाल उपाध्याय (अहमदाबाद) तथा हरी सत्संग समिति चारभुजाधाम खट्टाली की भजन मंडली द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम कल्पना पांडे द्वारा गणेश वंदना कर भजनों व गरबों की प्रस्तुति दी गई। हरि सत्संग समिति के राजेन्द्र कोदे द्वारा यो कालो घणो रूपालो रे गढ़बोरिया वालो रेव अन्य भजनो की प्रस्तुति दी गई जिसमें जमकर थिरके श्रोता। भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने उपस्थित होकर देर रात तक भजनों का आनंद लिया। भजनों के साथ में युवा एवं महिलाओं की टोली ने आकर्षक नृत्य भी किए। देर रात तक चली इस भजन संध्या में श्रद्घालुओं ने जमकर आनंद उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.