तेजादशमी पर निकली शोभायात्रा, भक्तों की तांती काटी, ली मन्नते

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
तेजा दशमी पर्व पर राठौड़ समाज के आराध्य सूरा मरद तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा तेजाजी मंदिर परिसर से प्रारम्भ कर नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई पुन: तेजाजी मंदिर पर समाप्त हुई। भव्य शोभायात्रा में नासिक के ढोल और बैंड की धुन पर युवा भक्तजन पूरे मार्ग पर नृत्य करते हुए चलते रहे। वहीं तेजाजी मंदिर के पदाधिकारी ने मुख्य स्थानों पर तेजाजी महाराज के नाटक के मुख्य अंश का मंचन भी करते हुए दिखाई दिए। शोभा यात्रा में विधायक कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर. वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, मंडी अध्यक्ष मन्नू डामोर, मंडी उपाध्यक्ष गणराज आचार्य, पारस तलेरा, महेश नागर, राकेश सोनी, गोपालदास वैरागी, श्रीमंत अरोड़ा सहित अनेक भक्तजन और श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान गादीपति जमनालाल राठौड़, राजेश वसुनिया, आत्माराम शर्मा, मोहनलाल राठौड़, गिरीश धानक, रमसू भूरिया का जगह जगह मन्नताधारी भक्तों ने स्वागत किया और उनकी पूजा की। तेजाजी मंदिर पर तेजाजी महाराज की आरती और चवर ढुलाई का लाभ दोस्ती ग्रुप के सदस्यों ने क्रमश: 22 हजार रुपये और 2 हजार 600 रुपए की दानराशि की बोली द्वारा लिया गया। आरती के बाद पूर्व में विभिन्न विषैले जीव-जंतुओं से रक्षार्थ बंधे गये धागे (तांती) काटने का व नई तांती बांधने का कार्य किया गया। आयोजन में राठौड़ समाज के समस्त पदाधिकारी सदस्य महिला-पुरुष, युवा बच्चों के साथ आसपास के ग्रामीण भक्तजनों ने भाग लिया। मंदिर परिसर पर बोली और संचालन सचिव लक्ष्मण राठौड़ ने व आभार जगमोहन सिंह राठौर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.