जिला एवं सत्र न्यायाधीश तिवारी ने फीता काटकर किया पेटलावद एडीजे कोर्ट का शुभारंभ

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
1 सितम्बर से पेटलावद में न्यायधीश एएस अलावा द्वारा न्यायालय का कामकाज प्रारंभ कर दिया जाएगा। गुरूवार शाम को एडीजे कोर्ट का उद्घाटन समारोह का संपन्न हो गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश अशोक कुमार तिवारी के मुख्य अतिथ्य में विधायक निर्मला भूरिया ने फीता काटकर एडीजे कोर्ट का शुभारंभ कर दिया गया। इस मौके विशेष न्यायधीश केसी बांगर एवं प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश अशवाक अहमद खान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके साथ ही झाबुआ एवं थांदला के समस्त न्यायधीशगण व अभिभाषकगण सहित पेटलावद न्यायधीश अनिल कुमार चौहान व सूर्यपालसिंह राठौर भी मौजूद थे। इस गौरवमय कार्यकम में नगर के गणमान्य नागरिकों की विशेष रूप से उपस्थित रही। पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित, उपाध्यक्षद्वय अनिल कुमार देवडा, निलेश सिंह कुशवाह, सचिव बलदेवसिंह राठौर व समस्तकार्यकारणी सदस्य व समस्त अभिभाषक संघ पेटलावद के अलावा झाबुआ, थांदला अभिभाषकगण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.