नालियों का गंदा पानी फैल रहा सडक़ों, राहगीर परेशान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
नानपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। वजह यह है कि नालियां पुरानी होकर जर्जर हो चुकी है और इसके बावजूद ग्राम पंचायत द्वारा नगर की नालियों की सफाई प्रतिदिन नहीं की जाती है जिसके चलते नालियों में गंदगी जमा हो जाती है और इसके बाद नलियों का पानी जमा हो जाता है और नालियां भर जाने के बाद नालियों यह गंदा पानी निकलकर रोड पर बह रहा है। गंदगी पानी के चलते रहवासी परेशान है। ग्राम में नालिया से गंदा पानी बहने से हर कोई परेशान है। वही जहां से गंदा पानी बह रहा है उसी के समीप ज्ञानदीप कॉन्वेट स्कूल स्थित है, स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक भी सडक़ों पर फैल रही गंदगी व उठ रही बदबू से हलाकान है। ग्राम पंचायत में गंदगी को लेकर कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं लेकिन न ही नालियां साफ की गई और न ही नालियां बनाई गई है।इस संबंध में रहवासी कैलाश राठौड़ कहते हैं कि गंदगी के संबंध में कई आवेदन ग्राम पंचायत को सौंपे जा चुके हैं लेकिन आज भी समस्या ज्यो की त्यो है। इस संबंध में सरपंच का कहना है कि छात्रों द्वारा आवेदन दिया गया है जल्द ही समस्याओं का हल कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.