एसपी जैन ने माता डूंगरी पहुंचकर पौधारोपण की दी सीख

0

झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने आज जनसंवाद हेतु कल्याणपुरा थाने पर शाम करीब 5 बजे पहुंचे, जहां शांति समिति और स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक कर स्थानीय मुद्दे व यातायात संबंधी चर्चा कर जल्द ही व्यवस्था सुधार हेतु थाना प्रभारी एमएल गौड़ को निर्देशित किया। बस स्टैंड पर चौकी को पुन: शुरू करने को कहा बैठक के पश्चात सभी युवाओं के आग्रह पर एसपी जैन नगर के बाहर स्थित पुण्य माता डूंगरी पर कल्याणधाम मंदिर परिसर पर पहुंचे वहां उन्होंने युवाओं व ग्रामवासियों के साथ उन्होंने पेड़ पौधे लगाने के लिए उचित जगह का चयन किया और कहा कि जल्द ही हम यहां 300 के करीब विभिन्न प्रकार के पौधारोपण आने वाले दिनों में करेंगे जिसमे हम सभी के सहयोग से सुबह 9 बजे से 12 बजे तक श्रमदान कर यह कार्य करेंगे। इस दौरान समिति के सदस्य नवीन बुंदेला के साथ सुरेश चौहान, गगन पंचाल, भारत राठौड़, यश पंवार, बलराम बुंदेला आदि ने एसपी जैन ने चर्चा की और इस जगह के बारे में पूरी जानकारी एसपी जैन को बताई व मार्गदर्शन मांग इस मौके पर एसडीओपी अवास्या और कल्याणपुरा सरपंच शंकर हटिला, धीरज बुन्देला, कपिल पंचाल, प्रेम सिंह, मूलचन्द बामनिया, हिम्मत सिंह, दिनेश मोरी, सौरभ, लक्ष्य पवार सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.