कांग्रेस का मिशन 2018 का हुआ शंखनाद, एकजुटता के साथ काम करने पर दिया जोर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
जोबट विधानसभा में लंबे अंतराल के बाद पूर्ण सक्रियता जाग उठी है। कांग्रेस के पूर्व में रहे प्रत्याशी विशाल रावत ने अलीराजपुर ब्लॉक की 17 पंचायतों की बैठक ग्राम अडवाड़ा में रखी गई थी, जिसमे समस्त उपस्थित कार्यकताओं ने बैठक के प्रारंभ मे जोबट के 9 सक्रीय कार्यकर्ताओ के निष्कासन पर निंदा की एवं सर्वसम्मति कहा कि निष्कासन को खत्म कर वापसी की प्रक्रिया की जाए नहीं तो आने वाले समय मे पार्टी को भारी नुकसान होगा द्य साथ ही आगामी मंडी चुनाव, सोसाइटी चुनाव व मिशन 2018 के लिए करम कसने की बात पर जोर दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विशाल रावत ने कहा कि टिकट किसे मिले यह हमारे लिये महत्वपूर्ण नहीं है। हम एकजुटता के साथ काम करे जब हम संगठित हो जाएंगे, तो निश्चित जीत हमारी ही होगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सवाईसिह तोमर ने कहा कि वर्तमान मे सरकारी काम केचुए की चाल से चल रहा ह। वह मात्र औपचारिता मात्र कहा जा सकता है सही मायने में विकास कांग्रेस के कार्यकाल में हुए हैं। काम करने से होते है बोलने से नहीं कार्यक्रम को पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नारायणसिह चौहान ने संगठन को बूथ स्तर पर गठित करने की बात कही। बैठक मे 17 पंचायतों के आम्बुआ से अमान खान, गोपाल सेठ चौहान, बृजेश खंडेलवाल, अदेसिंह कलेश, थानसिंह भयडिय़ा, लोंगसिंह बामनिया, भुपेन्द्रसिंह, जगुसिंह, रमेश डावर, शाहिद कुरैशी, वालसिंह देवड़ा, मुकाम पटेल, कमलसिंह, डुमा भाई आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.