हाई व लो वॉल्टेज से जूझ रहे ग्रामीण, विभाग उदासीन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
नानपुर समेत क्षेत्र के आसपास रहने वाले कई गांवों के रहवासी अब लो व हाई वॉल्टेज विद्युत की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आला अधिकारी इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। जिम्मेदारों की निष्क्रियता के चलते ग्रामीण को ठीक तरह से बिजली प्रदाय नहीं हो पा रही है जिससे उनके इलेक्ट्रिक सामान जल चुके हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में कई दिनों से या तो बिजली का वॉल्टेज अचानक ही बढ़ जाता है या घटता है जिससे कईयों के पंखे, टीवी, बल्ब, ट्यूब लाइटे खराब हो चुकी है या जल चुकी है। वही लो वॉल्टेज होने से आटा चक्की व्यवसायी खासे परेशान है लोगों का अनाज नहीं पीस पा रहे है। इसी के साथ अचानक बिजली का वॉल्टेज बढ़ जाने से लोगों के इलेक्ट्रोनिक व इलेक्ट्रिकल सामान खराब हो रहे हैं जिससे क्षेत्रवासियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीण पवन माली व सुनील राठौड़ ने बताया कि वॉल्टेज की कमी के चलते उन्होंने अपनी दुकाने बंद रखी। जब लाइनमैन को इस समस्या से अवगत करवाया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जल्द ही समस्या निपटा दी जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.