चोटी कटने से बचने के लिए अब ” टोटको” का सहारा

0

चोटी कटने से परेशान महिलाओं ने बचाव के लिए क्या क्या तरीके अपनाए है देखिए बामनिया मे कुछ महिलाओं ने क्या किया ।

लोकेंद्र चाणोदिया  ( बामनिया) 20 अगस्त 

देश भर मे चोटी कटने के तमाम उदाहरणों के बीच अब आदिवासी अंचल झाबुआ के बामनिया मे भी महिलाऐ बेहद सत॔क हो गयी है अब महिलाओं ने अपने घरों के बाहर दरवाजों के आसपास दोनों ओर हाथ के पंजे ऊंकेर रही है ताकी चोटी काटने वाली बुरी आत्माओं या शक्तियों से बचा जा सके । महिलाओं का मानना है कि इन हाथ के पंजों से दैवीय शक्तियां जागृत होती है ओर आसुरी शक्तियों को घर मे प्रवेश से बचाती है । दबी जुबान से महिलाओ को चोटी काटने के पीछे आसुरी शक्तियों का हाथ होने की आशंका है अधिकांश मामा बालेश्वर दयाल आश्रम कालोनी के इलाके के घरों मे यह पंजे छापे गये है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.