शिक्षा को लेकर जबरदस्त जीवटता ; 80 / 80 साल के वृद्ध & वृद्धा ने परीक्षा की पास

0

झाबुआ Live के लिए दिनेश वर्मा की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

कहते है जहां चाह वहाँ राह ..यह कहावत आज झाबुआ जिला मुख्यालय से सटे गडबाडा गांव मे साबित हो गयी ..यहाँ आज साक्षर भारत अभियान के तहत 80/80 साल के नेमाभाई ओर पुनकी बाई ने अपनी जीवटता बताते हुऐ परीक्षा दी …ओर उत्तीर्ण भी हुए । दरअसल अपने जीवनकाल मे यह दोनों पढ़ाई नहीं कर पाये थे ओर निरक्षर रहते जीवन बीता । लेकिन मन मे निरक्षर होने की टीस हमेशा बनी हुई थी इसलिए जैसै ही उनके गांव मे साक्षर भारत अभियान के तहत प्रेरको ने पढाना शुरु किया वैसै ही दोनों ने पढने के प्रयास शुरु कर दिए ओर अब नतीजा सबके सामने है झाबुआ लाइव की टीम के सामने ही दोनों ने लिखकर ओर पढ़कर बताया ओर वह भी बेहतर गुणवत्ता के साथ । दोनों ने झाबुआ लाइव को बताया कि हम खुश है अब अपने नाती पोतो को पढा सकेंगे ओर अब हमें हिसाब किताब करना भी आ गया है । आज जिले मे करीब 20 हजार लोगों ने यह परीक्षा दी थी । कलेक्टर आशीष सक्सेना ने झाबुआ लाइव को बताया कि दोनों बुजूग॔ लोगों के यह प्रयास काबिले तारीफ है ओर इससे लोगों को जबरदस्त प्रेरणा मिलेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.