ध्वजारोहण कर निकाली प्रभात फेरी, हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया सभी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक प्रभात फेरी निकाली गई जो ग्राम का भ्रमण करने के बाद पंचायत परिसर पहुंची , जहांसरपंच रमेश बारिया ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम सरपंच रमेश बारिया की अध्यक्षता एवं शांतिलाल पटेल, महेंद्रसिंह राठौर और आनंदीलाल पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शासकीय बालक उमावि के स्काउट दल द्वारा राष्ट्रगीत के साथ आकर्षक प्रस्तुति दी। राष्ट्रगान के दौरान मंचासीन अतिथि, उपस्थित जनसमुदाय ने खड़े होकर सम्मान व्यक्त किया। स्काउट दल की इस प्रस्तुति को लोगों द्वारा खूब सराहा गया। ग्राम में संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी।
प्रतिभाओं का सम्मान
पत्रकारिता के पितृपुरुष स्वर्गीय यशवंत घोड़ावत की पुण्य स्मृति में जिला पत्रकार संघ झाबुआ के अध्यक्ष संजय भटेवरा द्वारा इस वर्ष भी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का प्रशस्ति पत्र और सम्मान राशि अतिथियों से प्रदान करवाकर सम्मान किया। खवासा टप्पा तहसील की आठ हाइ स्कूल एवं दो हायर सैकंडरी स्कूल में से प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को 1555 एवं द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को 1111 रुपए के चेक प्रदान किए गए । हाइ स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आयुष पिता हेमराज पाटीदार 85.5 प्रतिशत एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा वैशाली पिता कमल वागरेचा 83.5 फीसदी को सम्मानित किया गया । इसी प्रकार हायर सेकंडरी में प्रथम आने वाले भारत पिता केसरसिंह गणावा 79.4. फीसदी और द्वितीय आने वाले पुरन पिता राजेन्द्र पाटीदार 79.2 फीसदी को भी सम्मानित किया गया ।
डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ खवासा ने किया सम्मान
खवासा में शिक्षा का दीप जला रही सभी निजी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों ध्प्रतिनिधियों को डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर प्रदान कर डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ खवासा के सदस्यों ने सम्मानित किया । इस अवसर पर खवासा पुलिस चौकी, ग्राम पंचायत खवासा एवं जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष संजय भटेवरा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद ग्राम सभा का आयोजन पंचायत भवन में किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.