53 अभ्यर्थियों के भाग्य की पेटी खुलेगी कल

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर परिषद चुनाव के रोचक मुकाबले को लेकर पूरे नगर एवं जिले की नजरे थांदला के चुनाव परिणाम की ओर होगी। जिले मे होने वाले सभी चुनाव जो शिवराज बनाम भूरिया माने जाते है। दोनो ही झाबुआ जिले के चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का चुनाव मानते है। दोनों ने ही अपनी पूरी ताकत उक्त चुनाव को जितने के लिए लगा दी है। कांग्रेस पुर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कांतिलाल भूरिया को अपन गृह क्षेत्र मे हराने के लिए व उपचुनाव में हार का बदला लेने के लिए शिवराज सरकार ने मंत्रिमंडल की ताकत लगाई, तो भाजपा मुक्त जिले को बनाने के लिए भूरिया ने पूरे जिले मे कांग्रेस को एक जुट कर अपना दम दिखाने का प्रयास किया है। अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मे होने मुकाबला बहुत रोचक हो गया है व जीत हार का अंतर भी इसी कारण प्रभावित होगा। बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है तो कांग्रेस भी अपनी स्थिति मजबूत होने का दावा कर रही हैं। निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने आप को जीत के करीब मान रहा है। इस बार के चुनाव एवं परिस्थितियों ने इस बात को तो स्पष्ट कर दिया है कि ऊंठ किसी भी करवट बैठ सकता है। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी सत्यनाराण दर्रो ने बताया कि मतगणना हेतु तैयारीया पूर्ण हो चुकी है। गणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी जिसमे पहले ग्राम पंचायत के उपचुनाव की गणना होगी जिसके पश्चात नगर परिषद चुनाव की गणना होगी। गणना स्थल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में होगी, गणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शासन द्वारा किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.