नगरीय चुनाव में प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर सट्टा बाजार हुआ गर्म

0

अलीजराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट
अलीराजपुर जिले की एक नगर पालिका व दो नगर परिषद के चुनाव शांतिपूर्ण होने के चलते दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवार व कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया जिला प्रशासन व मतदाताओं का आभार माना। जैसे ही कल 5 बजे मतदान खत्म हुआ व भाग्य का फैसला इवीएम में अब बंद है। उसके बाद प्रत्याशी के वार्ड वार गिरे मत प्रतिशत को लेकर अब प्रमुख चौराहे व पान-दुकानों पर दोनों प्रमुख दलों के कार्यकर्ता अपने अपने गणित लगाकर अपने चहेते को जीत की उम्मीद लगा रहे है। आज 12 तारीख है और 16 तारीख को मतगणना होनी है, अभी पांच दिन बाकी है ऐसे में पांच दिनों को सट्टेबाज गंवाना नहीं चाहते है उनकी निगाहें भी कड़े मुकाबलों वाले उम्मीदवार पर टिकी होती है। इस पांच दिनों में सट्टा खाईवाल भी जीतने वाले उम्मीदवार का कम भाव व हारने वाले का ज्यादा भाव देते है। ऐसी स्थिति मे अधिकांश सट्टेबाजों का गणित भी सटीक बैठता है। अब देखना है किस उम्मीदवार का कम व किसका भाव जायदा रखती है। उधर आज से ही पुलिस भी सट्टेबाजों पर पैनी नजर रखना चालु कर देगी। इससे अगले नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव मे सबसे ज्यादा सट्टा जोबट मे खेला जाता आ रहा है और सट्टेबाजों ने कम दाम देने वाले प्रत्याशी ने ही जीत हासिल करते भी आये है। ऐसे समय मे सट्टा खाईवाल भी सक्रिय हो जाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.