फिल्म-टीवी सीरीयल के लिए हुए ऑडिशन टेस्ट, जिले की पांच प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
गुरुवार को लोकरंग झाबुआ के ऑफिस में बालाजी फिल्म व सीराज चित्रपट प्रोडक्शन के बेनर तले हुए ऑडिशन टेस्ट में झाबुआ जिले की पांच प्रतिभाओं का चयन किया गया। चयनित कलाकारों को दोनों प्रोडक्शन हाउस की आगामी टीवी सीरीयल व फिल्म मे काम करने का शीघ्र मौका दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मुम्बई से आए प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग डायरेक्टर जेरी पटेल ने बताया कि गुरुवार को झाबुआ के अंजलि होटल मे लोकरंग के आफिस मे लिए गए आडिशन टेस्ट मे जिले की कई प्रतिभाओं ने भाग लिया। कई राउड के आडिशन टेस्ट के पश्चात पांच प्रतिभाओं का चयन किया गया जिनके नाम अस्मिता विरम का सावधान इण्डिया मे अभिनेत्री के लिए, अभिषेक सोलंकी, पायल पंवार, प्रेशिता निनामा, हिमांश भूरिया का चयन किया गया है। वही रविना मकवाना का चयन पलक मुछाल के इंस्टीट्यूट में गायक की ट्रेनिंग के लिए किया गया है, जिसमे से अस्मिता व रविना को छोडक़र शेष सभी कलाकर लोकरंग अकादमी झाबुआ के है। उक्त सभी चयनित कलाकारों को जेरी पटेल व प्रोडक्शन हाउस ने बधाई दी जाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर गायक विक्रमसिंह डोडिया, संदीप पटेल, विजयराज सिंह सिसौदिया, अमन श्रीवास्तव, अभिषेक सिसौदिया, लोकरंग अकादमी के आशीष पांडेय, विकास पाडेय उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.