नगर के 8601 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- नगर सरकार को चुनने के लिए मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और खुल कर मतदान किया। नगर में 11223 मतदाताओं में से 8601 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल 76.64 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान का क्रम हर दो घंटे में 20 प्रतिशत मतदान के क्रम से चला जो शाम तक 76.64 प्रतिशत तक पहुंच पाया। नगर सरकार के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद हुआ। मतदान के दरमियान आंशिक विवाद को छोडक़र कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पूर्ण रूप से शांति पूर्ण मतदान हुआ। इस बार चुनाव में वार्ड क्र.12 और वार्ड क्र.14 में पार्षद पद को लेकर भारी मारामारी रही, जहां कई बार छोटे-मोटे विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई। प्रथम बार बीएलओ द्वारा परची नहीं देने पर मतदान केंद्र में ही एजेंटों के मध्य बहस हुई। इसके पश्चात फर्जी मतदान को लेकर भी बहस हुई है और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को मतदान करने के बाद रोका तथा जिस पर पीठासीन द्वारा उस युवक को मतदान खत्म होने तक वहीं बैठा कर रखा गया। बाद में युवक को छोड़ दिया गया। इस संबंध में एसडीएम सीएस सोलंकी से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि मतदान के बाद बाहर से कुछ लोग उस युवक को पकड़ कर लाए थे किंतु फर्जी मतदान नहीं होने पर उसे छोड़ा गया।नगर परिषद के लिए शांति पूर्ण मतदान के दरम्यान कलेक्टर आशीष सक्सेना और एसपी महेशचंद्र जैन ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं प्रेक्षक राजेंद्र वर्मा भी सतत मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। 100 मीटर के दायरे में वाहन लाने पर प्रेक्षक द्वारा प्रभारी तहसीलदार धनजी गरवाल को निर्देश दिए की किसी प्रकार के वाहन को मतदान केंद्र के अंदर नहीं आने दे।
आदर्श मतदान केंद्र क्यों नहीं?
पूर्व पार्षद दिनेश व्यास ने कलेक्टर से पूछा की नगर में एक भी आदर्श मतदान केंद्र क्यों नहीं बनाया गया। मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए हर चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा आदर्श मतदान केंद्र बनाने के निर्देश है। दिनेश व्यास से कहा कि इस प्रकार से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रभावित किया जा सकता है। प्रशासन को आदर्श मतदान केंद्र की स्थापना करनी चाहिए थी।
मतदान दलों का स्वागत किया.
एक अनूठी परपंरा का निर्वहन करने पर एसडीएम सीएस सोलंकी ने मतदान दलों को पुष्पहारों से स्वागत किया। इसके साथ ही मिठाई खिलाई गई। सफल मतदान करवाने के लिए उन्हें बधाई दी और एसडीएम सोलंकी ने मतदाताओं, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, नागरिकों, मीडिया, पुलिस, कोटवाल, फारेस्ट और मतदान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले का आभार माना।
105वर्ष की महिला ने किया मतदान.
105 वर्षीय महिला चुन्नीबाई खीमा हामड़ ने मतदान किया। उन्होंने वार्ड 4 में गणपति चौक पर मतदान किया उन्हें उनके पउते वाहन से मतदान केंद्र तक लाए और उसके पश्चात हाथों में उठा कर मतदान करवाने ले गए। इस प्रकार बुजुर्ग महिला द्वारा मतदान में उत्सुकता दिखाने पर सभी लोगों ने सराहना की। वहीं वार्ड 14 में पेरेलेसिस अटेक से पीडि़त एक बुजुर्ग ने भी लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति देने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचे।
ये रहा मतदान-
वार्ड 1 में-503 पुरूष और 425 महिलाओं ने कुल 928 मतदाताओं ने कुल 66 प्रतिशत मतदान.
वार्ड 2 में- 263 पुरूष और 284 महिला ने कुल 547 मतदाताओं ने कुल 91.78 प्रतिशत मतदान.
वार्ड 3 में- 288 पुरूष और 268महिला ने कुल 556 मतदाताओं ने कुल 83.23 प्रतिशत मतदान.
वार्ड 4 में – 271 पुरूष और 256 महिला ने कुल 527 मतदाताओं ने कुल 84.32 प्रतिशत मतदान.
वार्ड 5 में – 354 पुरूष और 312 महिला ने कुल 666 मतदाताओं ने कुल 69 प्रतिशत मतदान।
वार्ड 6 में – 242 पुरूष और 226 महिला ने कुल 468 मतदाताओं ने कुल 88.47 प्रतिशत मतदान.
वार्ड 7 में- 256 पुरूष और 248 महिला ने कुल 504 मतदाताओं ने कुल 88.11 प्रतिशत मतदान
वार्ड 8 में- 648 पुरूष और 598 महिला ने कुल 1246 मतदाताओं ने कुल 71 प्रतिशत मतदान.
वार्ड 9 में- 148 पुरूष और 157 महिला ने कुल 305 मतदाताओं ने कुल 86.16 प्रतिशत मतदान.
वार्ड 10 में- 191 पुरूष और 162 महिला ने कुल 353 मतदाताओं ने कुल 59.03 प्रतिशत मतदान.
वार्ड 11 में- 231 पुरूष और 214 महिला ने कुल 445 मतदाताओं ने कुल 80.62 प्रतिशत मतदान.
वार्ड 12 में – 264 पुरूष और 212 महिला ने कुल 476 मतदाताओं ने कुल 77.65 प्रतिशत मतदान।
वार्ड 13 में- 264 पुरूष और 265 महिला ने कुल 529 मतदाताओं ने कुल 73.31 प्रतिशत मतदान।
वार्ड 14 में- 291 पुरूष और 258 महिला ने कुल 549 मतदाताओं ने कुल 75.31 प्रतिशत मतदान.
वार्ड 15 में- 247 पुरूष और 255 महिला ने कुल 502 मतदाताओं ने कुल 92.45 प्रतिशत मतदान.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.