भुजरिया पर्व पर निकाली कृष्ण व गौमाता की झांकी
झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
गवली समाज द्वारा रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजरिया पर्व मनाया, जिसके तहत नगर के मुख्य मार्गो से एक शोभायात्रा निकाली जिसका मुख्य आकर्षण भगवान कृष्ण और गौमाता की झांकी रही। समाज के युवाओं ने नगर के मुख्य चौराहों पर डांडिया रास भी खेला, जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गइ। भुजरिया पर्व के दौरान समाज द्वारा जवारे बोए जाते है जिनकी प्रगति के उपर फसल की स्थिति का पता लगाया जाता है। वहीं देर शाम को इन जवारों को नदी या जलाशय में ठंडा किया जाता है.