सांसद कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस प्रत्याशियों की परेशानी का किया निदान

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
रविवार को सांसद कांतिलाल भूरिया थांदला पहुंचे और इस दौरान नगर परिषद थांदला के अध्यक्ष व समस्त 15 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों से रूबरू हुए और उनको चुनाव के दौरान आ रही परेशानियों की जानकारी ली और उनका निदान किया। इसी के साथ चुनाव के अंतिम दिनों में कांग्रेस को सजग व सक्रिय रहकर कार्य करने की हिदायत दी। साथ ही सांसद भूरिया ने कहा कि विपक्षियों द्वारा थांदला शहर के बाहर के जो व्यक्ति आए उन्होंने पर निगाह रखने की बात कही। इसी के साथ 9 व 10 अगस्त को नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष समेत 15 ही वार्डों के प्रत्याशियों को सक्रिय व चौकन्ना रहने की हिदायत दी। इस दौरान सांसद कांतिलाल भूरिया ने नगर परिषद में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जसवंतसिंह भाबर समेत 15 ही वार्डों में कांग्रेस को जिताने की हिदायत कार्यकर्ताओं को दिए। सांसद भूरिया ने कहा कि भाजपा की नगर परिषद ने थांदला में जमकर भ्रष्टाचार किया है जिसको शहर की जनता जान चुकी है और 11 अगस्त होने वाले नगर परिषद चुनाव में अपना बहुमूल्य मतदान कांग्रेस के पक्ष में कर कांग्रेस के अध्यक्ष जसवंत भाबर समेत 15 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद जीतकर पहुंचेंगे और नगर परिषद में बेहतर कार्य किया जाएगा। सांसद भूरिया ने शहरवासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालकर जीताने की अपील मतदाताओं से की। गौरतलब है कि कांग्रेस के चुनाव प्रचार में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जसवंत भाबर ने शहर के 15 ही वार्डों में लगातार मतदाताओं से घर-घर जाकर जनसपंर्क किया। इस दौरान जसवंत भाबर व वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों का श्रीफल, तिलक व फूलमालाओं से स्वागत किया तो कई वार्डों में जसवंत भाबर को फल-फ्रुट से तौला गया। इस दौरान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जसवंतसिंह भाबर, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, वीरसिंह भूरिया, नगीन शाहजी, गुरु प्रसाद अरोरा, नारायण भट्ट, चेनसिंह डामोर, कालूसिंह नलवाया, शकील रज़्ज़ाक खान, दिनेश डामर, पार्षद पद के उम्मीदवार अक्षय भट्ट, आनंद बाबूदादा चौहान, मनीष बघेल, कमालुद्दीन शेख, कमलेश सोनी, शम्मी खान समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
शोक संवेदना व्यक्त की
इसके बाद सांसद कांतिलाल भूरिया, थांदला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर के पुत्र के निधन पर काकनवानी पहुंचे जहां शोक संवेदना प्रकट की और मृतात्मा की शांति के लिए कामना की। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी नितिन डामोर के पिता रामचंद्र डामोर के निधन पर उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया, तो शहर के वृयोवद्ध कनकमल कांकरिया के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.