शारीरिक अपंगता कठिनाई है लेकिन दृढ़संकल्प के बूते पर हासिल करे उपलब्धियां : कलेक्टर

May

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
शारीरिक अपंगता के कारण सामान्य जीवन में कठिनाइयां अवश्य है लेकिन दृढ़ संकल्प के बूते जीवन मे बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती है। ईश्वर ने मानव को जितनी श्रेष्ठ कृति के रूप में विकसित किया है उससे सब कुछ संभव है। आप सभी बच्चे मन से प्रयास करके जीवन मे बेहतर भविष्य का निर्माण करें। आज रक्षाबंधन पर मैं सभी मूकबधिर बच्चों की अभिव्यक्ति बनने और शासन तथा स्वयं की ओर से पूर्ण संरक्षण तथा मार्गदर्शन का वादा करता हूं। उपरोक्त विचार कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने कुंड स्थित मूकबधिर छात्रावास में अभिव्यक्त किए। गौरतलब है रक्षाबन्धन का त्योहार होने से कलेक्टर मिश्रा ने यह त्योहार मूकबधिर बच्चों के साथ मनाया। कुंड स्थित छात्रावास में बच्चों को संबोधित करने के साथ ही वहां आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी के निर्देश दिए। दो मंजिला हॉल निर्मित करने के साथ ही कक्षा पहली से आठवीं तक संचालित इस छात्रावास को अपग्रेड करते हुए बारहवीं तक करने के प्रयास हेतु आवश्यक चर्चा की। मूक बधिर बालिकाओं से रक्षा सूत्र बंधवाने के पश्चात कलेक्टर मिश्रा की उपस्थिति में फल मिठाई एवम चॉकलेट आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य अभियंता भावेल, सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश श्रीवास्तवस, ब्रजेन्द्रसिंह परिहार मंडल संयोजक शरद क्षीरसागर, जनशिक्षक असलम मकरानी एवं रामसिंह चौहान उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा दिए गए उद्बोधन में अधीक्षक रविन्द्र पुरोहित ने मूकबधिर छात्रों हेतु निर्धारित संकेत भाषा मे अनुवादित करके बच्चों को कलेक्टर मिश्रा के विचार पहुंचाए। कार्यक्रम का संचालन मंडल संयोजक शरद क्षीरसागर ने किया तथा ब्रजेन्द्रसिंह परिहार ने आभार व्यक्त किया।