सांसद निधि से 2.50 लाख के कांक्रीट सीमेंट रोड का भूमिपूजन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सासंद कांतिलाल भूरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया के मार्गदर्शन मे ग्राम पंचायत उन्नई में जिला पंचायत निधि से स्वीकृत सीमेंट कांक्रीट रोड लागत 2.50 लाख का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत, अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी, विशेष अतिथि सासंद प्रतिनिधि गेंदालाल पाटीदार थे। इस अवसर पर श्री मति गेहलोत ने कहा कि वर्तमान में शासन ने जनहित की योजनाएं या तो पूर्णत: बन्द कर दी है या फिर उसका नाम बदल कर बजट ही बन्द करवा दिया है। कांग्रेस शासन काल मे ग्राम स्तर तक त्रिस्तरीय पंचायती राज में, आम जनता को ग्रामसभा के माध्यम से तथा जनप्रतिनिधियों को संवैधानिक अधिकार दिए गए थे वो भाजपा की सरकार ने छीनकर लोकतंत्र पर सीधा हमला किया है। डाबी ने कहा कि भाजपा के शासन में, किसान, गरीब आदिवासी सब परेशान है, छोटे- छोटे काम के लिए कागज के लिए, आम आदमी परेशान हो रहा है। आने वाले सभी चुनावों में कांग्रेस का साथ दे। कांग्रेस गरीबों की पार्टी है। भूमिपूजन के दौरान सांसद प्रतिनिधि पाटीदार ने संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार, अल्पसंख्यक नेता बरकत मंसूरी, ग्राम पंचायत उन्नई के सरपंच देवेंद्र मेड़ा, नहारपुरा सरपंच दुुलेसिंह बारिया, लुसियाबाई, पंच धुलीबाई, पंच तारसिंह, जगदीश, मोहन, नहारसिंह, हीरा, कांता, शांति, सूरज, चेनसिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कश्यप ने किया आभार कानजी भाई ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.