श्रावण के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
चारभुजा धाम खट्टाली में श्रावण माह के तीसरे सोमवार को ग्राम में स्थित फुलेश्वर महादेव व हथनी नदी के तट पर स्थित सिद्धेश्वर महादेव व पुलिस चौकी प्रांगण में विराजित महाकालेश्वर मंदिर पर भक्तों द्वारा दिनभर पूजा अर्चना की गई व जलाभिषेक किया गया। अच्छे जीवन की मनोकामना भगवान शंकर से मांगी साथ ही इंद्र भगवान द्वारा श्रावण के शेरों से भी भगवान के साथ-साथ ग्राम का भी जलाभिषेक किया। वही महाकालेश्वर मंदिर पर ग्राम के मोहन लाल मालवी के सह परिवार द्वारा भगवान महाकाल का रुद्राभिषेक किया गया तथा माह आरती के अदभूत श्रृंगार के दर्शन के लिए सुबह से भक्तों द्वारा तैयारी की गई है। वहीं शाम को ग्राम के प्रमुख मार्ग से भगवान भोलेनाथ की पालकी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।
शिवालयों में लगा भक्तों का तांता- श्रावण के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों पर भक्तो का तांता अलसुबह से लगा रहा। सभी शिवालय ओम नमरू शिवाय के जाप से गूंज उठा। सावन में भोलनाथ की आराधना की जाती हैं। भूतेश्ववर महादेव आदि शिवालयों में भक्तो की संख्या सुबह से देखने को मिली। मंदिरों में सुबह से विशेष पूजा अर्चना के साथ बेलपत्र चढ़ाते हुए श्रद्धालु नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.