नगर पंचायत चुनाव को लेकर गुटबाजी बढ़ी

0

पेटलावद। नगर परिषद चुनाव ने आज लिया बगावती, मनोरजंक, निर्दलीय और नाटकीय मोड़, जिसके चलते भाजपा में गुटबाजी उभर कर सामने आई। सोमवार से चुनावों की रोचकता और अधिक बढ़ गई। चुनाव अब जनता के विकास के लिए न होकर चुनाव लडऩे वालों की प्रतिष्ठा का सवाल हो गए है जिसके चलते चुनाव में नगर विकास का मुद्दा खत्म हो गया और प्रतिष्ठा का मुद्दा आगे आ गया। नामांकन फॉर्म जमा होने के साथ ही भाजपा में गुटबाजी उभर कर सामने आई ‘असली भाजपा और नकली भाजपाÓ के नाम से कार्यकर्ताओं ने दो गुट में आकर फार्म जमा करवाएं। युवा ने एक अलग से रैली निकाली जिसमें असली भाजपा की तख्तियां लिए युवा चल रहे थे जिसका नेतृत्व मुकेश परमार कर रहे है. जिनके नेतृत्व में अधिकांश वार्डों में युवाओं ने पार्षद के लिए और स्वयं मुकेश परमार ने अध्यक्ष के लिए नामांकन फॉर्म भरा और उसमें पार्टी भाजपा लिखा है। वहीं दूसरी और विधायक निर्मला भूरिया के नेतृत्व में एक जुलूस के रूप में भाजपा के झंडों के साथ अधिकृत प्रत्याशी नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे. जिसमें भाजपा के अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी मनोहर लाल भटेवरा ने विधायक की उपस्थिति में अध्यक्ष के लिए नामांकन फॉर्म जमा करवाया। इसके साथ ही सभी वार्डो के अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों ने भी नामांकन फॉर्म जमा करवाया। तीसरी और भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी करने वाले वार्ड12 के पूर्व भाजपा पार्षद ओम प्रकाश सोनी ने भी अपने साथियों के साथ मिलकर नामांकन फॉर्म जमा करवाया। ओमप्रकाश सोनी ने भी अपने नामांकन फार्म में पार्टी के स्थान पर भाजपा का नाम लिखा है। इस प्रकार भाजपा की ओर से अध्यब की टिकट के लिए तीन लोगों ने अलग अलग नामांकन फॉर्म जमा किए है। इसके साथ ही विधायक निर्मला भूरिया ने बी फॉर्म भी एसडीएम सीएस सोलंकी को सौंपा जिसमें भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के नाम है। वहीं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मनोहर भटेवरा के पुत्र यतिश भटेवरा ने भी अध्यब के लिए अपना फॉर्म जमा करवाया.जिसे डमी फॉर्म माना जा रहा है। वहीं पत्रकार हरीश राठौड़ ने भी अपना फॉर्म जमा करवाया,उनका कहना है मै जनता के लिए चुनाव मैदान में हूं। इसके साथ ही धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले तथा सामाजिक सरोकार रखने वाले गौतम गेहलोत ने भी अध्यब के लिए फॉर्म जमा करवाया इन्होंने निर्दलीय रूप से फार्म जमा किया.
कांग्रेस से भी दो फॉर्म.
वहीं कांग्रेस की ओर से भी अध्यब के लिए दो फॉर्म जमा कराए गए जिसमें प्रथम बाबुलाल काग और द्वितीय प्रदीप परमार का है। कांग्रेस ने भी सभी वार्डों में अपने अधिकृत प्रत्याशियों के फॉर्म जमा करवाएं। कांग्रेस में किसी प्रकार की गुटबाजी नजर नहीं आई। रविवार शाम को दुल्लाखेड़ी मंदिर पर लगभग 200 से अधिक युवा एकत्रित हुए थे तथा अलग से युवा पेनल उतारने के लिए सभी ने मन बनाया था जिसके चलते सभी ने एक जुट होकर असली भाजपा के नाम पर रैली निकालते हुए फॉर्म जमा करवाएं।
असली नकली भाजपा को लेकर संघर्ष
असली नकली भाजपा के बारे में जब विधायक निर्मला भूरिया से पूछा गया तो उनका कहना है कि भाजपा एक पार्टी है असली और नकली का सवाल ही नहीं उठता है। भाजपा की ओर से जो अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए है वे ही भाजपा है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यब दउलत भावसार का कहना है कि असली तो एक ही जिनके नाम संगठन ने तय किए है. इसके अलावा अभी 27 जुलाई तक का इंतजार किजिए. इसके बावजूद भी यदि कङ्क्षई कितना भी बड़ा बाहुबली या बड़ा आदमी हो जो कि भाजपा का कार्यकर्ता है और पार्टी के विरूद्व चुनाव मैदान में रहता है तो पार्टी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
बागियों को टिकट.
इस संबंध में असली भाजपा के कहने वाले मुकेश परमार से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि हमारे द्वारा विरोध इस लिए किया जा रहा है क्योंकि भाजपा में ऐसे लोगों को टिकट मिल रहा है जो कि दो बार भाजपा के विरूद्ध चुनाव लड़ चुके है तथा युवा व भाजपा के लिए हमेशा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है। स कारण मजबूर होकर हमें अलग से असली भाजपा का गठन करना पड़ा। इस संबंध में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मनोहरलाल भटेवरा का कहना है कि यह पार्टी का मामला है. मुझे पार्टी ने जो आदेश दिया है उसका पालन कर रहा हूॅ. मै अपना चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ूंगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.