नगर पंचायत चुनाव में 15 वार्डों के लिए जमा हुए 77 फार्म

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर परिषद चुनाव में पार्षदों के लिए 15 वार्डों में 77 फार्म जमा हुए है जिसमें सर्वाधिक फॉर्म वार्ड 14 व वार्ड 8 में 9-9 फॉर्म जमा हुए है जिसमें वार्ड 14 अनारक्षित मुक्त वार्ड है। हर वार्ड में चार से अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा किए है केवल वार्ड 4 के कांग्रेस भाजपा का सीधा मुकाबला दिख रहा है 27 जुलाई फॉर्म वापसी के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी, किंतु आज जो फॉर्म जमा हुए है उसमें बगावती तेवर ज्यादा दिखे है। कांग्रेस ने भी अध्यक्ष व पार्षदों की अधिकृत सूची जारी कर दी है जिसके अनुसार वार्ड 1 में वंदना बाबूलाल काग, वार्ड 2 में प्रदीप परमार, वार्ड 3 में कमला मैड़ा, वार्ड 4 में मंजु दिनेश, वार्ड 5 में भरत लाल, वार्ड 6 में कमलाबाई दिलीप राठौर, वार्ड 7 में विक्रम कटारा, वार्ड 9 में भावना चंदु राठौड़, वार्ड 10 में सुनीता राजकुमार मुथा, वार्ड 11 में ममता गुजराती, वार्ड 12 में रमेश सोनी, वार्ड 13 में शंभुडी हरचंद्र डामर, वार्ड 14 में जावेद लोधी, वार्ड 15 में नानजी देवजी को टिकट दिया गया। भाजपा का अंर्तकलह वार्ड 14,वार्ड 8 और वार्ड 5 में दिखाई दिया। वार्ड 14 में संतोष मेहता का टिकट भाजपा ने पहले तय किया था बाद में काट दिया गया जिस कारण से उन्होंने चुनाव मैदान में खड़े रहने का निर्णय लिया वहीं वार्ड 5 में सक्रिय कार्यकर्ता कमलेश लाला चौधरी ने भी फार्म जमा करवाया. इसके साथ ही वार्ड 14 में पूर्व नप उपाध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी और मजबूत दावेदार महेशचंद्र व्यास ने भी फॉर्म जमा करवाया है। उन्होंने भी फार्म जमा करवाया है.
ब्राम्हण को टिकट नहीं-
भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष और वार्ड क्र.14 के पूर्व पार्षद दिनेश व्यास ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि भाजपा ने एक भी वार्ड क्र ब्राम्हणों को टिकट नहीं दिया,जो कि ब्राम्हण समाज की घोर उपेक्षा है। आज तक के नगर परिषद इतिहास में हर बार एक न एक ब्राम्हण पार्षद परिषद में रहा है इस प्रकार ब्राम्हणों की उपेक्षा करना दोनों ही पार्टियों के लिए नुकसानदायक होगा, जिसके लिए ब्राम्हण समाज कड़े कदम उठाएगा तथा आने वाले चुनावों में अपनी शक्ति के माध्यम से पार्टियों को जवाब देगा। व्यास ने कहा कि हर वर्ग को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया,किंतु भाजपा ने ब्राम्हणों की ओर ध्यान नहीं दिया।
अनारक्षित वार्डों में सामान्य उम्मीदवार ही नहीं.
नगर के वार्ड 2 व वार्ड 4 में वार्ड 2 अनारक्षित वर्ग के लिए है और वार्ड 4 अनारक्षित महिला वर्ग के लिए है किंतु इन दोनों ही वार्डों में सामान्य वर्ग का एक भी उम्मीदवार नहीं है. यहां तक की सामान्य वार्ड होने के बावजूद भी दोनों ही पार्टियों ने यहां पर सामान्य उम्मीद्वार को टिकट भी नहीं दिया जिस का मुख्य कारण यह दोनों वार्ड सिर्वी बाहुल्य क्षेत्र में आते है और यहां सिर्वी समाज के उम्मीदवारों को ही टिकट दिए गए है जिनमें भी रोचक मुकाबला होने की संभावनाएं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.