भक्त संत मलूकदास की प्रतिमा हजारों संतो भक्तों की उपस्थिति में हुई स्थापित

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला। हनुमान अष्टमन्दिर बावडी न्यास के संस्थापक राष्ट्रवादी संत मीसाबंदी 1008 नागादेव नारायणदास की 24वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में भक्त संत सिरोमणी मलूकदास की प्रतिमा महंत मदनमोहनदास की प्ररेणा से न्यास व्दारा विधि विधान से महंत गोपालदास महाराज के मार्गदर्शन में पंडित जयश्री हरि के आचार्यत्व में स्थापित की गई। तत्पश्चात पूजन व महाआरती के साथ विशाल भंडारा प्रसादी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थ पीपलखुंटा के महंत दयारामदास महाराज, देवादास (फलाहारी महाराज) दूलाखेड़ी रामसेवकदास महाराज पंचमुखी हनुमान मन्दिर रामपुरिया, सीतारामदास महाराज (फौजीबाबा) शबरी आश्रम बनाए। राम तीर्थदास रम्भापुर, महंत दिवाकर भारती, मठमंगलेश्वर कुशलगढ़, महंत हरिहरानंद बडकेश्वर धाम गणेश गौशाला भोपावर, महंत सुखरामदास महाराज शांति आश्रम, महंत सुरेन्द्र भारती गुजरा, मंहत रामदास महाराज, मंहत जानकीदास महाराज समेत हीरालाल पटेल, महेंद्र सोनी, न्यास अध्यक्ष अशोक, न्यासी सज्जनसिंग चौहान, गणराज आचार्य, विटठल शर्मा, महेश नागर, सुरेश शुक्ला एंव हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थिति थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.