7 उपयंत्रीयों का 15-15 दिवस का वेतन काटा जाएगा
अलीराजपुर
कलेक्टर शेखर वर्मा ने गुरुवार को जनपद पंचायत सोंडवा में आयोजित बैठक में कड़ा रुख अपनाते हुए कार्य के प्रति उदासीन एंव राशि दुरूपयोगकत्र्ताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के आदेश देते हुये बीआरजीएफ, सर्वशिक्षा अभियान एंव कपिलधारा के कूपों को 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने की हिदायत दी गई वही 4 सचिव एंव 8 उपयंत्रियों के वेतन काटने के आदेश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपयंत्री अशोक महाजन अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें बर्खास्त किए जाने के साथ ही ग्राम पंचायतों के कार्यो का मूल्यांकन उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर जारी नहीं करने के फलस्वरूप एनडी मकरानी, आइडी मकरानी, कैलाश डावर, हुकुमचन्द्र मंडलोई, नितेश भूरिया, अजय गार्ड, नरवरीया समेत सात उपयंत्रियों का 15-15 दिवस का वेतन काटने का आदेश दिए। ग्राम पंचायत गेंदा के सचिव गुरदास डावर, ग्राम पंचायत उमराली के सावन, ग्राम पंचायत झंडाना के सिलदारसिंह जमरा, ग्राम पंचायत वालपुर के भायसिंह खरत, ग्राम पंचायत बडी गंेद्रा के नेवसिंह नोयरा, ग्राम पंचायत करजवाणी के नरेन्द्र भयडिया, ग्राम पंचायत वाकनेर के बसंत सिंह भयडिया के सहित 7 सचिवों को निलंबित कर पद से पृथक करने के निर्देश जारी किए।