5 हजार का इनामी बदमाश गमरु भूरिया पुलिस गिरफ्त में

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि 17 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कल्याणपुरा में धारा 302, 201 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट तथा केस नंबर 595/07 धारा 294, 323, 452, 506, 34 भादवि एवं केस नंबर 1185/07 धारा 149, 326, 323, 149 भादवि में आरोपी गमरू पिता बदिया भूरिया उम्र 42 वर्ष निवासी काछला परार चल रहा था। थाना कल्याणपुरा में धारा 302, 201 भादवि में घटना दिनांक से ही फरार आरोपी गमरू पिता बदिया भूरिया की गिरफ्तारी पर इस कार्यालय के आदेश 3 अगस्त 2009 द्वारा पांच हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा की गई थी। फरार आरोपी गमरु भूरिया अपने खेत में काम कर रहा है इसकी सूचना थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक कौशल्या चौहान, सउनि संतोष वसुनिया, प्रआर दिनेश, प्रआर बलवीर, आर रायसिंह, आर रामअवतार को लेकर बताए स्थान पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी गमरू को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि आरोपी गमरू भूरिया पर धारा 302, 201 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट में फॉरेस्ट कर्मचारियों की धारदार हथियार से अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। उक्त अपराध में आरोपी द्वारा उपयोग किया गया हथियार एक तलवार जब्त की गई। आरोपी बहुत ही शातिर है जो घटना दिनांक से फरार था। आरोपी के खिलाफ थाना कल्याणपुरा पर तीन स्थाई, फरार वारंट लंबित थे। आरोपी को गिरफ्तार कर आज 17 जुलाई को न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम को एसपी महेशचंद्र जैन ने पांच हजार रुपए के नकद इनाम से पुरस्कृत किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.