प्रदेश सरकार के थोकबंद तबादलों से भ्रष्टाचार में अब होगा जमकर इजाफा : भूरिया

0

झाबुआ। मप्र की भाजपा सरकार द्वारा अपने जिला स्तरीय एवं प्रादेशिक नेताओ को खुश करने के लिए थोक बंद तबादले किए जा रहें है। तबादलों की आड़ में भाजपा नेताओं द्वारा जम कर बंदरबांट की जा रही है। भाजपा सरकार द्वारा अपने ही नीतिगत तबादला नीति को तांक में रख कर तबादले किए जा रहे है जिससे की ना तो जनता का हित होगा और न ही प्रशासन चुस्त होगा। मात्र भाजपा नेताओं की फरमाईश के आधार पर तबादले करने से किसी का भी भला होने वाला नहीं है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहताए जिला उपाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल सहित पूर्व विधायक, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया एवं जिले के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी थोकबंद तबादले किए जा रहे है। जिससे की भाजपा नेताओं व उनके दलालों के अलावा किसी का भी भला होने वाला नहीं है। भाजपा सरकार की तबादला नीति के विरूद्ध ये तबादले किए जा रहे है। भाजपा नेतागण अपनी मनपसंद लोगों के तबादले उनके मनचाहे स्थान पर किए जाने में लगे है तथा जो लोग ईमानदारी से कार्य करते है उनका तबादला जान बुझ कर ऐसे स्थान पर किया जाता है जिससे की उन्हें ईमानदारी से कार्य करने में परेशानी हो। जिले में कर्इ जगह पर पंचायत सचिव जो दो वर्षो से पदस्थ थे उनके तबादले किए गए है परंतु जो पांच वर्षों से भाजपा नेताओं के साथ जमे हुए उनके तबादले नहीं हुए ये समझ से परे है। भाजपा की प्रदेश सरकार ने ओर थोक बंद तबादले करने के उद्देश्य से तबादले की तीथि जो 30 जून निर्धारित की थी उसे 12 जुलाई तक बड़ा दिया गया था अब 16 जुलाई तक करने की भी सूचना प्राप्त हो रही है ऐसे में थोक बंद तबादले कर भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगी हुई है। इससे प्रशासन के रुटीन कार्यों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लोग अपने कार्य के लिए इधर.उधर भटकने पर मजबूर है। भूरिया ने मांग की है कि बार-बार तबादले की तीथि न बढाई जाए और न ही थोकबंद तबादले किए जाए अन्यथा कांग्रेस मजबूर होकर आंदोलन करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.