खुले में शौच करने पर देना होगा 251 रुपए का जुर्माना

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में आज 13 जुलाई को ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में पंचायत भवन पर एसबीएम स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने ग्राम के सरपंच पंच एवं ग्राम के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक आदि से संपर्क कर शौचालय निर्माण तथा शौचालय के उपयोग करने के बारे में बताया गया। ग्राम के सरपंच ने कहा की ग्राम में जो व्यक्ति सोच के लिए बाहर जाता है उस पर 251 रुपए का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया। यदि वह व्यक्ति दो से ज्यादा बार शौच के लिए बाहर जाते हुए पाया गया तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जिले की टीम के दिशांत कुलावत ने शौचालय के बारे में विस्तार से बताया की फलियां वार मॉर्निंग फालोअप करने हेतु समिति का गठन किया गया है। जिले के दिशांत कुलावत, राजेंद्र चौबे, रामेश्वर जाधव, धनसिंह चौहान, महेंद्र जादोन, अनूप के साथ इस मुख्य बैठक में ग्राम के सरपंच शमाबाई डुडवे, भारत सिंह डुडवे, रामसिंह पटेल, रोजगार सहायक सावन सिंह के साथ शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। अंत में सचिव मेहताब सिंह द्वारा सभी व्यक्ति व हितग्राहियों से अपील करते हुए कहा की सभी शौचालय बनवाए और इसका उपयोग करें। स्वच्छता विकास और सामाजिक परिवर्तन तीनों का आपस में काफी घनिष्ठ समन्वयक है। एक विकसित समाज की पहचान का संकेतक समाज में स्वास्थ्य और स्वच्छता का इस तरह स्वच्छता के अभाव के कारण होने वाली बीमारियों के चपेट में आने के खतरे को महसूस करते हुए भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के जरिए देश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य 2019 तक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.