शासकीय आवास गृह बनाने पर मुक्तिधाम का रास्ता हुआ बंद, रहवासियों हुए लामबंद

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर के वार्ड क्रमांक 8 मलिन बस्ती के रहवासियों द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम सीएस सोलंकी को सौंपते हुए शासकीय आवासगृह बनने से आने जाने का रास्ता एवं मुक्तिधाम में जाने का रास्ता बंद होने से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
यह है मामला
नगर के वार्ड क्रमांक 8 मलिन बस्ती जो कि शासकीय भूमि पर आईटीडीपी योजना के तहत नगर परिषद द्वारा बनाई गई है जिसमें लगभग 110 परिवार निवास करते है। साथ ही वार्ड क्रमांक 8 के रहवासियों का भी इसी भूमि के पास से आने जाने का पुराना मार्ग स्थित चला आया है। इस भूमि पर शासन द्वारा योजना बनाते हुए पूर्व में एसडीओपी कार्यालय हेतु भूमि आवंटित की थी और लगभग 40 आरा के आसपास की भूमि वर्तमान में न्यायालय पेटलावद को आवंटित करते हुए न्यायाधीश एवं कर्मचारियों के आवास हेतु भूमि आवंटित की गई है। इसी भूमि को लेकर रहवासियों द्वारा ज्ञापन देकर मांग की गई है कि यदि ये निर्माण कार्य हो जाते है तो रहवासियों के आने जाने का मुख्य मार्ग बंद हो जाएगा। वही मुस्लिम समुदाय का कब्रिस्तान पर जाने का रास्ता भी बंद हो जाएगा और इस आवंटन व निर्माण कार्य को रोकने की मांग की गइ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.