नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों से किया अभद्र व्यवहार

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नायब तहसीलदार जीएस सोलंकी द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की बात कहीं तो सोलंकी ने गाली गलौच प्रारंभ कर दी। मामला यह है कि नाहरपुरा के ग्रामीणों ने पूर्व में कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत की थी कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसका सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया जाए, जिसे लेकर कलेक्टर ने 11 जुलाई को एक टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया था जिस में नायब तहसलीदार जीएस सोलंकी को प्रमुख बनाया गया था किंतु 11 जुलाई को टीम मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीण इस मामले में जानकारी लेने के लिए सोलंकी के पास पहुंचे तो सोलंकी ने अपनी गलती न मानते हुए उल्टे ग्रामीणों के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगे। इस पर ग्रामीण सीधे एसडीएम सीएस सोलंकी के पास पहुंच गए। मामले की पूरी जानकारी एसडीएम सीएस सोलंकी को दी गई। ग्रामीणों का कहना था कि नायब तहसीदार साहब को केवल कार्य करने की बात कहीं गई तो उन्होंने हमारे साथ गाली गलौच की। इस पर एसडीएम ने सभी को समझाइश दी और दो-तीन दिन में सीमांकन करने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.