धार्मिक अनुष्ठान के साथ तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा शुक्रवार से शुरू, साईंधाम पर होगी भजन संध्या

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
साईं धाम में गुरु पूर्णिमा एवं प्रथम स्थापना महोत्सव आज से आरंभ हो जाएगा।तीन दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन सुबह 8 बजे से गणेश स्थापना के साथ हवन अनुष्ठान होगा, दोपहर 12 बजे आरती के बाद शाम 7 बजे परिसर में बने नवनिर्मित साईं सदन का उद्घाटन समारोह होगा। इसके बाद रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या आयोजित होगी जिसमे प्रसिद्ध भजन सम्राट ललित बंशीवाल एंड ग्रुप देवास द्वारा अपनी प्रस्तुति देंगे। दोनों आयोजन में जोबट विधायक माधौसिंह डावर, अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान, जिपं अध्यक्ष अनीता नागरसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह चौहान, भदुभाई पचाया जनपद पंचायत अध्यक्ष क_ीवाड़ा, मंडी अध्यक्ष आजमसिंह अवास्या, दुरसिंह भाई जिला पंचायत सदस्य, सरपंच समरथ मौर्य, रूखमणी घनश्याम माली जनपद सदस्य के आतिथ्य में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। भजन संध्या में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, बजरंग बली साईंबाबा के नाट्य मंचन भी होंगे। समिति द्वारा घर-घर पीले चावल और आमंत्रण पत्रिका देकर तीन दिन के आयोजन में शामिल होने की अपील की जा रही है। आयोजन के दूसरे दिन साईंधाम के सेवा कार्य व अन्य कार्यों के विवरण का वृत चित्र का प्रदर्शन के साथ गरबा रास का आयोजन होगा। अंतिम दिन गुरु पूर्णिमा पर रविवार को साईंबाबा की पालकी यात्रा खास आकर्षण का केंद्र होगी। वही विशाल भंडारा आयोजित होगा। समिति के उक्त आयोजन को लेकर क्षेत्र में अपार उत्साह है। समीपवर्ती क्षेत्र के सभी साईं भक्त बड़ी संख्या में शामिल होंगे।