झाबुआ। शासकीय हाईस्कूल हुड़ा में हजरत दीदार शाह वली उर्स कमेटी झाबुआ द्वारा बुधवार को दोपहर ईद मिलन समारोह एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर आशीष सक्सेना उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में उर्स कमेटी एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर संस्था परिसर में फलदार पौधे रोपे गए एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निशुुल्क पुस्तकों का भी वितरण किया गया। रोटरी क्लब झाबुआ की ओर से अध्यक्ष उमंग सक्सेना द्वारा संस्था को वाटर कूलर (आरओ) का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सक्सेना ने किया। कलेक्टर सक्सेना का स्वागत उर्स कमेटी के एजाज नाजी धारवी, ग्यासुददीन कुरैशी, बशीर बाबा, अजीजुरहमान, उर्स कमेटी के सचिव जैनुद्दीन शेख, मेहमूद खान, मुस्तफा खान, शौकत अली, शहाबुद्दीन शेख, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, सलीमभाई, सरफुद्दीनभाई आदि द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था प्राचार्य अरूणा वरदिया ने विद्यालय में व्याप्त पानी की समस्या, नवीन विद्यालय भवन बनाए जाएं एवं विद्यालय के पिछले हिस्से में बाउंड्रीवाल नहीं होने की गंभीर समस्या से उपस्थित अतिथियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि शासन की यह मंषा है कि पूरा प्रदेश हरियालीमय हो। इसी के तहत पूरे प्रदेश में विशाल स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पिछले दिनों हमारे द्वारा आलीराजपुर जिले के जोबट तहसील के ग्राम कोटड़ी में भी हजारों की संख्या में पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने के प्रयास किए गए। उन्होने बताया कि 9 जुलाईको हाथीपावा की पहाडिय़ों पर पौधारोपण किया जाना है, इसमें कार्यक्रम में आप सभी बड़ी संख्या में शामिल हो और पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम के प्रदर्शित करे। इस अवसर पर कलेक्टर सक्सेना ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नए शैक्षणिक सत्र में मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अपना भविष्य उज्जवल बनाने हेतु शुभकामनाए्र पे्रषित की।
पौधारोपण किया
उर्स कमेटी के संरक्षक डॉ. केके त्रिवेदी ने कहा कि आप सभी बच्चें यह संकल्प ले कि आप अपने घर पर भी एक-एक पौधा अवश्य लगाएंगे और पर्यावरण को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण के महत्व को भी प्रतिपादित किया। उर्स कमेटी के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि प्रकृति के संतुलन को नियंत्रित रखने के लिए हमे समय-समय पौधारोपण करते रहना आवश्यक है। आज हमे बच्चों के बीच यह कार्यक्रम का आयोजन कर बहुत खुषी हो रहीं है। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मंच पर मुस्लिम पंचायत के जिला सदर मुर्तना खान, जय भीम जागृति समिति के एमएल फुलपगारे, जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, जिला आजाद साहित्य परिषद् के सचिव शरत शास्त्री, समाजसेवी मन्नू डोडियार एवं रोटरी क्लब से नुरूद्दीनभाई बोहरा, उमंग सक्सेना एवं अजय सोनी उपस्थित थे।
