एमपी में चोकीदार/भृत्य के 1333 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से शुरु

0

झाबुआ/अलीराजपुर लाइव डेस्क ॥

1333 पदों पर भर्ती. .

—————–

चोकीदार एंव भृत्य पद हेतु मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा चतुर्थ श्रेणी हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा -2015 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । परीक्षा काय॔क्रम इस प्रकार है ।

———————————–

आनलाइन आवेदन–06 मई से 05 जून 2015

परीक्षा- 12 जुलाई 2015 जिला मुख्यालयों पर

———————————-

आवेदन भरने की प्रक्रिया–

वेबसाइट “www.mponline.gov.in” के माध्यम सें आनलाइन आवेदन भरा जा सकता है

परीक्षा शुल्क–300 रु (अनारक्षित )

आरक्षित वर्ग के लिऐ -150 रु

एमपी आनलाईन का पोट॔ल शुल्क–70 रु

————————————-

भुगतान प्रक्रिया पूण॔ होने पर आनलाइन आवेदन की एक प्रति अपने पास रखे ताकि उसमें उल्लेखित आवेदन पत्र क्रमांक का उपयोग कर मंडल की वेबसाइट के माध्यम सें प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकें

————————————

विभागवार विस्तृत आरक्षण तालिकाओं , आयु संबधी प्रावधान, वेतनमान ओर शैक्षणिक अह॔ता , पाठ्यक्रम एंव परीक्षा से संबंधित अन्य समस्त विवरण परीक्षा की नियम पुस्तिका मे व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट “www.vyapam.nic.in ” पर उपलब्ध है इसे देखकर ही अपनी योग्यता अनुसार आवेदन करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.