अब स्पेशल ड्राइव से बन जाएंगे वोटर आईडी

0

झाबुआ लाइव के लिए अब्दुल वली खान की रिपोर्ट-
आपकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका फैसबुक अब वोटर आईडी बनाने में मदद करेगा। चुनाव आयोग ने इस इसके लिए फैसबुक से हाथ मिलाया है ताकि 18 साल की उम्र पूरी कर चुके लोग मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए वोटर आईडी बनवा सके। इसके तहत फैसबुक ऐसे लोगों को रिमाइंडर भेजेगा, जिनके पास अब तक वोटर आईडी नहीं है और वह वोट डालने के योग्य हो चुके हैं। इसकी शुरुआत 1 जुलाई से होगी। फैसबुक इसके लिए रजिस्टर नाउ बटन शुरू करेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक यह रिमाइंडर फेसबुक अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन बार में भेजेगा। कुल 13 भाषाओं में यह सुविधा मिलेगी जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू, मराठी, गुजराती, तेलूगु, तमिल, मलयालम, बंगाली, कन्नड़, असम और उडिय़ा शामिल है। आयोग के मुताबिक यदि कोई वोटर आईडी बनवाने के लिए यस बटन पर क्लिक करेगा तो उसे www.nvsp.in पर डायरेक्ट कर दिया जाएगा। नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर जाने के बाद वोट बनवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। इसके बाद वोटर कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि इस स्पेशल ड्राइव से उन लोगों के वोटर कार्ड बन जाएंगे जो किसी वजह से छूट गए थे। विशेष फोकस पहली बार वोटर बनने जा रहे लोगों को रजिस्टर्ड करने का होगा। देश में इस समय करीब 180 मिलियन लोग फैसबुक पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.