पुलिस कप्तान दुरस्थ अंचल बोचका में आज लेंगे खाटला बैठक

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
अपनी विशिष्ट कार्यशैली और सामाजिक संवादों को लेकर प्रदेश में चर्चा का सकारात्मक विषय बने झाबुआ के पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन आज गुरुवार को कालीदेवी के सुदूर ग्रामीण अंचल बोचका में शाम 4 बजे खाटला बैठक लेंगे। एसपी जैन ग्रामीणों को कुरीतियों के साथ शराब, लड़ाई-झगड़ों, शराब व दहेज दापा से दूर रहने की नसीहत देंगे। वही एसपी जैन बालिका को शिक्षित कर दो समाज को शिक्षित करने की ग्रामीणों को समझाइश देंगे। एसपी जैन की इस मुहिम से जिले के ग्रामीण अंचलों के लोगों की सोच व लगातार बदलाव देखा जा रहा है। एसपी जैन ग्रामीणों में जागरुकता लाने के इस सार्थक कदम का मकसद ग्रामीणों को अपराध से दूर करना है। एसपी जैन की खाटला बैठक में कोई भी व्यक्ति बिना संकोच अपनी समस्या व शिकायत या सुझाव रख सका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.