जनसुनवाई में आए समस्याओं के आवेदन

0

झाबुआ। शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या से संबधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर अरूणा गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सैयद अशफाक अली, संयुक्त कलेक्टर एनएस राजावत ने लिए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिए गए। इस दौरान विंकलांग कोदरसिंह पिता भावसिंह निवासी झूमका ब्लाक झाबुआ ने विकलांग पेंशन पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। वहीं रावजी पिता नाना निवासी भीमफलिया ने भूमि का सीमांकन करवाने, पंकज पिता अमरा निवासी राणापुर ने नामांतरण करवाने, ग्राम पंचायत धोली खाली ब्लाक पेटलावद के ग्रामीण ने डूब क्षेत्र में गई भूमि की मुआवजा राशि दिलवाने, तोला पति पांगलिया निवासी भूतेडी तहसील झाबुआ ने चाय का ठेला लगाने हेतु ऋण दिलवाने के लिए आवेदन देने के साथ झीतर पति हुमजी निवासी फुलमाल तहसील झाबुआ ने बंद हुई विधवा पेंशन पुनः चालू करवाने, अमरसिंग पिता केगु निवासी ग्राम डुंगरालालु ने स्वीकृत इंदिरा आवास की राशि का भुगतान करवाने, धुली पति मानसिंह निवासी फुलमाल ने बंद हुई विधवा पेंशन पुनः चालू करवाने के लिए आवेदन दिया। लालसिंह अमलावद निवासी पेटलावद ने स्वाइन फ्लू रोग से पीड़ित होने पर उपचार के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.