झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
‘झम झम नाचे वीर हनुमाना’ जैसे भजनों के साथ श्री बजरंग रामायण मंडल द्वारा शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर शनिवार रात्रि में नया बस स्टैंड क्षेेत्र में यजमान पवन भगवान सिंह चौहान के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया, जिसमें सैकड़ों राम भक्तों ने हिस्सा लिया। सुंदरकांड का पाठ देर रात तक चलता रहा, जिसमें भजनों की धुन पर भक्तगण नाचते गाते प्रभु भक्ति में लीन रहे। हनुमानजी का वेशधर आए कलाकार ने सभी का मन मोह लिया। उल्लेखनीय है कि बजरंग रामायण मंडल के सभी कलाकार,सदस्य और भक्तगण पूर्ण निस्वार्थ भाव से बेत्र में लगातार हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन करते है और विशेष उत्सव व मौकों पर विशेष आयोजन भी किए जाते है। शनिश्चरी अमावस्या के चलते शनिवार को आयोजन और अधिक विशेष रहा जिसका लाभ लेने के लिए भक्तगण भी बड़ी संख्या में उमड़े। रात्रि 12.30 बजे महाआरती के साथ प्रसादी वितरण किया गया। देर रात तक भी सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।