कांग्रेस जन जागरूकता अभियान कर खोल रही भाजपा परिषद के भ्रष्टाचार की पोल

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित जन जागरूकता अभियान के दौरान भाजपा नीत परिषद् के कामो की पोल भी खुल रही है , नगरीय क्षेत्र मे भारी भ्रष्टाचार, व। गुणवताविहीन निर्माण कार्य कर जनता के पैसो का दुरुपयोग किया जा रहा है । कांग्रेस जनता के बीच जन जागरूकता अभियान के तहत जनता के बीच अपनी बात पुरजोर तरीके से रख रही है ।ओर अब आमजन भी कांग्रेस के जन जागरूकता अभियान मे शामिल हो रहा है ,भाजपा नीत परिषद क्षेत्र मे विकास के नाम का सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है , उसका वास्तविकता से कोई संबंध नही है , जन जागरूकता अभियान के भ्रमण के दोरान नगर परिषद के द्वारा जो निमार्ण कार्य हुऐ उनमे भारी भ्रष्ट्राचार व लापरवाही उजागर हुई ।नगर के 9 , 10 , 11 , 12 वार्डवासियों द्वारा गम्भीर समस्याए बताई गई ,अधिकांश महिलाओ ने कहा की घरेलु बिजली कनेक्शन के भारी-भरकम बिल आ रहे है, ओर कोई सुनवाई भी नही होती है। ओर तो ओर बिजली के खंभे लगाने के लिए खड्डे तो खोद दिये मगर अभी तक खम्भे भी नही लगे, खाली खड्डे होने के कारण जानमाल के नुकसान का भय भी बना रहता है ।नालियों में पानी निकासी की कोई व्यवस्था ही नही है ,नालियां जाम होने के कारण बदबू आ रही है,कई वार्ड में तो सफाई कर्मी सफाई करने जाते ही नही है । कई वार्डो मे परिषद् द्वारा राजनैतिक कारणो की वजह से ध्यान नही दिया जा रहा है ।कचरे के ढेर जगह-जगह पर होने के कारण निकलने में परेशानी आती है ।जिसके कारण आमजन के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कई वार्डो मे लोगो को पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है , कई जगह तो पाइप लाइन भी नही है,सरकारी नलो को भी बंद कर दिया गया।नगरीय क्षेत्र मे जो रोड़ बनाऐ गए वो भी घटिया स्तर के है, कही कही तो बारिश के पहले ही रोड उखड़ने लगे है । परिषद् द्वारा जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है उनको पात्रता पर्ची दी गई मगर पात्रता के हिसाब से गरीब रेखा का राशन नहीं मिला

Leave A Reply

Your email address will not be published.