उल्लास के साथ मनाया गया माता मरियम का पर्व

0

चैनपुरी माता मरियम का पर्व धुमधाम से मनाया गया

थांदला (निप्र) थांदला नगर से 1 किमी दूर चैनपुरी में माता मरियम का पर्व धूमधाम एवं भक्तिभाव से मनाया गया । थांदला मिान प्रांगण से दोपहर डेढ़ बजे जुलुस निकाला गया । जुलुस में आदिवासी युवक ढोल बजाते व नृत्य करते हुए चल रहे थे व माता मरियम की प्रतिमा को पालकी पर उठा रखा था । कुछ युवक-युवतियां जुलुस में भक्ति गीत भी गा रहे थे । जुलुस दोपहर 2.30 बजे चैनपुरी माता मरियम मंदिर पर पहुंचा जहां नृत्य करती छोटी-छोटी बालिकाऐं मुख्य याजक व पुरोहितों को मिस्सा पूजा स्थल पर ले गई जहां मिस्सा पूजा प्रारंभ हुई मिस्सा पूजा के प्रारंभ में पल्लि सचिव पारसिंग मुणिया ने बिाप डाॅ. देवप्रसाद का स्वागत किया ।

समारोह में उपस्थित समाज-जन को बिाप डाॅ. देवप्रसाद गणावा ने कहा कि हम सभी यहां इस ऐतिहासिक स्थल पर माता मरियम के चरणों में अपने सुख-दुःख मन्नते एवं प्रार्थनाएं लेकर आए हैं, माॅं हम सभी की प्रार्थना एवं निवेदन सुनती है एवं उनकी मध्यस्थता द्वारा मांगें पूर्ण करती है ।

इस अवसर पर झाबुआ डायसीस के चांसलर फादर पीटर खराड़ी थांदला पल्लि पुरोहित फादर बसील भूरिया के साथ 35 पुरोहित मिस्सा पूजा में उपस्थित थे ।

समारोह में बाईबिल पाठ का वाचन श्री विजय सिंगाडिया एवं श्रीमती अर्चना निनामा ने किया जबकि राजेा कटारा, सुमन मैडा की टीम ने भक्तिमय गीत-संगीत की प्रस्तुति दी ।

कार्यक्रम में सहायक पल्लीपुरोहित फादर विरेन्द्र भूरिया, फादर खेतान मईडा, फादर मैथ्यु मरिया सुसाई, संत मेरीज काॅन्वेन्ट की सिस्टर, प्रभुदासी सिस्टर्स, पल्ली परिषद के सदस्य, युवा संघ, माता मरिया संघ आदि ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन फादर राजु डोडियार ने एवं आभार फादर बसील भूरिया ने माना । उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस मिडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी ।IMG-20150504-WA0271IMG-20150504-WA0276

Leave A Reply

Your email address will not be published.