पूर्व विधायक ने एसपी से भेंट कर ग्राम की समस्याओं से करवाया अवगत

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
क्षेत्र की पूर्व विधायक सुलोचना रावत ने मंगलवार दोपहर पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा से भेंट कर क्षेत्र में व्याप्त पुलिस स्टाफ की अत्यधिक कमी से अवगत कराया एवं शीघ्र ही स्टॉफ वृद्धि की मांग की। एएसपी रावत ने जिला पुलिस अधीक्षक को बताया कि ग्राम बड़ी खट्टाली में पुलिस चौकी पर स्टॉफ की अत्यधिक कमी है। ग्रामीणों ने भ्रमण पर अवगत कराया कि यहां पर स्वीकृत पद एक एसआई 2 हेड कांस्टेबल एवं 8 जवान के हैं। लेकिन वर्तमान में मात्र 4 का ही स्टाफ है। स्टाफ की कमी के कारण गश्त में काफी असुविधा उत्पन्न हो रही है तथा चोरियों की वारदात प्रारंभ हो चुकी है। जिसको संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही स्टाफ वृद्धि हेतु रावत ने पहल की। श्रीमती रावत ने जोबट, उदयगढ़, बरझर, कानाकाकड़, क_ीवाड़ा आदि स्थानों पर शीघ्र ही स्टाफ हेतु पहल की। इस अवसर पर संसद प्रतिनिधि रमेश मेहता, जोबट ने जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया की ग्राम बड़ी खट्टाली में शीघ्र 02 जवान बढ़ाये जाये तथा जोबट से खट्टाली मार्ग पर रोड गस्त प्रारम्भ करवाई जाए। मेहता ने क्षेत्र विभिन्न कठिनाइयों से जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिला पुलिस अधीक्षक ने पूर्व विधायक श्रीमती रावत को आश्वासन दिया की शीघ्र ही जोबट, उदयगढ़, कानाकाकड़ बरझर व अन्य स्थानों पर जहां-जहा पुलिस बल की कमी है वहा पर कमी दूर की जाएगी। क्षेत्र की पूर्व विधायक रावत ने जिला कलेक्टर जीएस मिश्रा से दूरभाष पर क्षेत्र की विभिन्न महत्व पूर्ण समस्याओ से अवगत कराया एवं निराकरण की पहल की। श्रीमती रावत ने बताया कि क्षेत्र की विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं के संबंध में तथा जोबट विधानसभा क्षेत्र में पुलिस स्टाफ की व्याप्त कमियों के संबंध में शीघ्र ही सांसद कांतिलाल भूरिया एवं प्रतिपक्ष के नेता अजय सिंह को भी अवगत कराएगी तथा शीघ्र ही सांसद भूरिया से पहल कर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष पहल करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.