मोहर्रम को लेकर हुए विवाद की जांच के लिए दो सदस्यीय दल पहुंचा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
12 अक्टूबर 2016 को पेटलावद में हुए मोहर्रम जुलूस और रात्रि में पुलिस थाने पर हुए घटना को क्रम को लेकर 9 माह बाद दो सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग पेटलावद पहुंचा और जांच के लिए गवाहों के बयान लिए जा रहे है। न्यायिक जांच आयोग के सदस्य सुबह 10 बजे पेटलावद रेस्ट हाउस पहुंचे आयोग के सदस्य जैसे ही रेस्ट हाउस पहुंचे वहां कोई व्यवस्था और अधिकारी को नहीं पा कर कुछ नाराजगी व्यक्त की, जिसकी सूचना जिले तक पहुंची जिसके बाद जिला अधिकारी और ब्लाक अधिकारी ताबड़तोड़ रेस्ट हाउस पहुंचे और व्यवस्थाएं करवाइ। इसके साथ ही रेस्ट हाउस में एक भी एसी नहीं था तो थांदला से स्पेशल एक एसी मंगवा कर लगवाया गया।
जांच आयोग के अध्यक्ष राजकुमार पांडे और सचिव एसबी पाठक है जांच आयोग पेटलावद में ही कुछ दिन रुक कर पूरी जांच करेगा। जांच आयोग के सचिव रिटायर्ड जज एसबी पाठक से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सबसे पहले गवाहों से चर्चा कर रहे है अनेकों लोगों ने एफिडेविट दिए है, जो लोग घटना से संबधित नहीं है उनकी गवाही नहीं ली जाएगी, केवल घटना से संबधित लोगों से ही चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही स्थल पर भी पहुंच कर जांच की जाएगी। सरकार द्वारा दिए गए बिंदुओं के आधार पर जांच की जा रही है।
यह थी घटना-
12 अक्टूबर को मोहर्रम के जुलूस के दरमियान कुछ लोगों द्वारा जुलूस को रोका गया था जिस कारण से मोहर्रम जूलुस का मार्ग भी बदला गया था। इसके बाद भी विवाद हुआ था तथा एक समुदाय विशेष की दुकान में आग भी लगा दी गई थी जिसके बाद मामला गरमाया था और रात्रि में एसपी और कलेक्टर भी पेटलावद पहुंचे थे तथा कुछ लोगों से चर्चा की थी जिसके बाद रात्रि में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इसके साथ ही पुलिस थाना पेटलावद में कुछ लोगों के साथ पुलिस द्वारा रात्रि में मारपीट भी गई थी जिसके बाद मामला और अधिक गरमाया था, जिसे लेकर पेटलावद नगर 4 दिन तक बंद भी रहा और ज्ञापन सौंपने का क्रम जारी रहा था। इसके पश्चात कांग्रेस का एक जांच दल और इंदौर से एक स्वतंत्र जांच दल भी आकर जांच कर गया था। इसके साथ ही प्रशासन ने भी एक न्यायिक जांच आयोग की घोषणा की थी जिनके द्वारा सोमवार को पेटलावद पहुंच कर बयान लिए जा रहे है। आयोग के अध्यक्ष राजकुमार पांडे से मोबाइल पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में हम आपकों अभी कुछ ज्यादा नहीं बता सकते है यहां हम जांच के लिए आए है लोगों के बयान लिए जा रहे है।
जांच आयोग ने जिन व्यक्तियों से चर्चा की उनसे पूछा गया तो उनका कहना है कि 12 अक्टूबर के दिन हुए घटनाक्रम को लेकर हमसे जानकारी ली गई है जिसके बारे में हमने पूरा घटनाक्रम बता दिया है। जांच आयोग ने आज कहार समाज के लोगों से बयान लिए है। आयोग के सदस्यों ने बताया कि हम यहां गवाहों की सुविधा के लिए आए है ताकि वे अपने बयान हमें यहां दे सके अन्यथा इसके बाद गवाहों को भोपाल आ कर बयान देने होंगे। इस दरिमयान कलेक्टर आशीष सक्सेना, एसडीएम सीएस सोलंकी,एसडीओपी आरआर अवास्या, टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर, हल्का पटवारी हिम्मतसिंह देवलिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.