पौधारोपण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों ने खोदे 1200 गड्ढे

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
मप्र की शिवराज सरकार व्दारा प्रदेश भर मे 6 करोड़ छायादार व फलदार पौधे लगाने को लेकर प्रदेश भर मे एक अभियान छेड़ रखा है। हर जिला स्तर पर लक्ष्य की पूर्ति के लिए विधायक सहित जिला प्रशासन अमला भी गांव-गांव पहुंचकर पेड़ लगाओ रथयात्रा के पड़ाव के दौरान गड्ढे खोदकर श्रमदान किया जा रहा है, ताकी 2 जुलाई को एक साथ प्रदेशभर में 6 करोड़ पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में मध्यप्रदेश शासन का नाम दर्ज हो सके। जिले में पौधे लगाने के लक्ष्य को लेकर अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर की ग्राम पंचायत बंडग़ाव के बाबादेव व ग्राम पंचायत बरझर के बालक छात्रावास के पास सरकारी जमीन पर आज क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर, जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ मगनसिंह कनेश, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल व एसडीएम राजेश मेहता ने ग्रामीणों के सहयोग से 1200 गड्ढे पौधे लगाने के लिये खोदे जो 2 जुलाई को एक साथ प्रदेश भर मे पौधा रोपण किया जाएगा। इस अवश्य पर क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर ने कहा कि पौधा रोपण से हमारी जलवायु शुद्ध होगी। साथ ही जमीन का घटता जलस्तर भी बढ़ेगा किसानों के लिये पानी अनमोल है ओर पानी जब आएगा जब वृक्ष होंगे, तब जाकर हम साल भर फसल ले पाएंगे।। जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ कनेश ने कहा कि अलीराजपुर जिले मे 50 फीट पर पानी आता था आज 250 फीट पर भी पानी नहीं है। पोधै कम लग रहे है और कटाई ज्यादा हो रही है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा की आज कश्मीर राज्य में वृक्ष के कारण बरसात होती रहती है जहां वृक्ष होंगे वहा बरसात अधिक गिरेगी। आज जिले मे कटठीवाड़ा में सबसे ज्यादा बरसात इसलिए होती है कि वहा जंगल है। आप हर घर वृक्ष लगाओ ओर पानी जमीन से पाओ साथ ही एसडीएम राजेश मेहता ने कहा कि जनपद स्तर पर शासकीय भूमि पर वृक्ष लगाने का हमारा लक्ष्य है। हम चाहते है आप किसान लोग भी खेत की मेढ़ पर दस दस पौधे जरूर लगाये जिससे आपको पेड़ फल भी देगा छाव भी ओर बरसात भी देगा। इस दौरान विधायक माधौसिंह डावर, जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ मगनसिंह, एसडीएम राजेश मेहता, तहसीलदार जेपी सोर, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, राजू ठाकुर, आईएस एसडीओ आरएस चौहान, संब इंजीनियर राजाराम लोनी, सरपंच सेजल बारिया, उपसरपंच हिमसिंह बारिया, पटवारी बाबूलाल भूरिया, चौकी प्रभारी जानुसिंह, सचिव पूनमसिंह, भाजपा ब्लाक अध्यक्ष मनीष शर्मा, अजय जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, विजय जैन, सुरेश माहेश्वरी, हमीद खान, सलीम खान, नासिर खान, रेंजर संदीप रावत, वनरक्षक भीमसिंह कनेश, धनसिंह रावत, नुरला चौहान, केशरसिंह बघेल, सुरसिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, तड़वी-पटेल व बड़ी संख्या में ग्रामीण इस दौरान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.