पूर्व विधायक ने बाजार में ग्रामीणों की समस्याएं सुन दिया निराकरण का आश्वासन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ीखट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
जोबट क्षेत्र की पूर्व विधायक तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुलोचना रावत आज साप्ताहिक हाट बाजार में पहुंच कर बड़ी संख्या में ग्रामीणों से चर्चा की व उपस्थित ग्रामीण आदिवासियों से उनकी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की एवं निराकरण करवाने हेतु शीघ्र ही सांसद कांतिलाल भूरिया को अवगत कराने का आश्वासन दिया ग्राम मालदेव के अनेक आदिवासी कृषकों ने बताया कि सांसद निधि से उनके ग्राम में विद्युत डीपी लग चुकी है लेकिन अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है जो शीघ्र प्रारंभ करवाई जाए साथ ही ग्राम ग्राम दुदलवाट एवं ग्राम खंडाला के अनेकआदिवासी कृषकों ने बताया कि उनकी जमीन रेलवे मैं जा रही है जिन्हें उचित जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। इस संबंध में पूर्व में भी कृषको ने आवेदन जिला कलेक्टर को प्रेषित किया था तथा सांसद भूरिया को भी अवगत कराया था ग्रामीणों ने विद्युत की अनियमित सप्लाई की शिकायत की साथ ही ग्राम मसनी में दो नवीन हैंडपंप एक बयडा फलिया एवं नदी पार फलिया मैं नवीन हैंडपंप हेतु पहल की। पूर्व विधायक को ग्रामीणों ने जोबट से नानपुर मार्ग की अत्यंत जर्जर स्थिति से अवगत कराया एवं व्यापक जन आक्रोश व्यक्त किया पूर्व विधायक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सांसद कांतिलाल भूरिया को क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराऊंगी तथा अतिशीघ्र ही इस क्षेत्र के भ्रमण पर भी आऊंगी इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता एवं पूर्व जनपद सदस्य कृष्णा मसानिया भी उपस्थित थे मेहता ने ग्रामीणों को बताया कि सांसद भूरिया समस्याओं के निराकरण हेतु निरंतर पहल कर रहे हैं तथा जोबट नानपुर मार्ग के संबंध में सांसद द्वारा पूर्व सांसद द्वारा पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भी प्रेषित किया है पूर्व विधायक ने बताया कि यदि जोबट नानपुर मार्ग पर शीघ्र डामरीकरण एवं ग्राम पलसदा तथा ग्राम बेगड़ी में पूलिया निर्माण का कार्य स्वीकृत नहीं हुआ तो अतिशीघ्र सांसद के मार्गदर्शन में जोबट नानपुर की स्थिति को लेकर जन आंदोलन किया जावेगा।उक्त आंदोलन जिला कांग्रेस के नेतृत्व मे जोबट विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्त्ता करेंगे ।जोबट नानपुर मार्ग की स्थिति को लेकर क्षेत्र में व्यापक असंतोष व्याप्त हे इस सम्बन्ध में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में भी पंचायत प्रतिनिधियों ने भी ज्ञापन व् आवेदन दिए थे।लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.