सीबीएसई में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम देकर नगर-संस्थान को किया गौरवान्वित

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
सीबीएसई रिजल्ट में भी थांदला के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम दिए। कुछ छात्रों ने नगर की सीबीएसई स्कूल मे अध्ययन करते हुए तो कुछ ने नगर से बाहर श्रेष्ठ परिणाम लाकर नगर को गौरवान्वित न्यू हिमालया एजुकेशनल एकेडमी थांदला ने कक्षा 10वीं सीबीएसई में 100 प्रतिशत परिणाम रहा। जहां की छात्रा रुकैय्या भिंडर वाला ने 9.2 अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान एवं उम्मुल सैफी ने 9.0 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया स्कूल की प्रबंधन समिति के सदस्य श्री मुर्तुजा कल्याणपुरा एवं बुरहान बुरहान कल्याणपुरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व सभी के प्रयासों की प्रशंसा की। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक एवं प्रिंसिपल, माता-पिता को दिया।
नगर के छात्र छात्रओं ने सीबीएसई में श्रेष्ठ परिणाम लाकर नगर को किया गौरवान्वित किया। थांदला निवासी संयम नितेष छिपानी नें इन्दौर के श्रीराम स्कूल में अध्ययन करते हुए ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किए। इल अवसर पर परिजनों ने संयम को बधाई दी। संयम भविष्य में आईआईटी करना चाहते है। जैन पब्लिक स्कूल के रितिक अरुण राठौर ने 9.6, शिवानी अरविन्द नागर 9.2, सीजीपीए अंक प्राप्त किए। नगर के ही अनिकेत मनोज जैन 10, प्रेक्षा सुनील कोठारी 10, ऐश्वर्य शांतु खराड़ी 10, मृदुल विनोद नागर 9.4, शिवम कलिसिंग भूरिया 9 अंक प्राप्त किए। सभी विद्यार्थियों ने अपनी संस्था सेंट फ्लोरा के शिक्षकों, अनमोल कोचिंग क्लास एवं परिजनों को अपनी सफलता हेतु श्रेय दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.