संकीर्तन की रस वर्षा से भक्त हुए सरोबार

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आ जाओ गुरूदेव तुम्हें भक्त पुकारते है भजनों के साथ संकीर्तन में दो दिन तक लगातार हजारों भक्तों ने उपस्थित दर्ज करवाई। गुजरात के बडौदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आए भक्त मंडल ने नगर के सभी भक्तों का मन मोह लिया लगातार एक स्वर में गुरूदेव की आराधना कर सभी को मोह लिया। कीर्तन सुनने वाले अविरल चल रही इस सगुणी भक्ति वर्षा का रस पान कर रहे है। गुरूवार शाम को तेज आंधी तूफान और वर्षा का क्रम भी इस भक्ति रूपी वर्षा को नहीं रोक पाया एक ओर बादलों की गरज के साथ वर्षा हो रही थी तो दूसरी और प्रभु कीर्तन की वर्षा में भक्त सराबोर हो रहे थे। भजनों और कीर्तन पर भक्तगण झूम रहे है। नियमित क्रम से सुबह 6 बजे मंगल आरती, इसके पश्चात अन्नपूर्णा पूजन और 9 बजे श्रंगार आरती के साथ ही रात्रि में 9 बजे पुन: आरती का क्रम निरंतर जारी है। भक्तगण गुरूद्वारा में आकर पूजन अर्चना कर इस भक्तिमय माहौल का आनंद उठा रहे है। लगातार 7 वर्षो से हो रहे इस आयोजन में प्रतिवर्ष भक्तों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। श्री जी पाद स्पर्श के तहत आयोजन तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में अंतिम दिन पादुका पूजन का आयोजन रखा गया है जो कि रविवार 4 जून को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो जाएग। इसके साथ ही भंडारे का आयङ्क्षजन भी रखा गया है. समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के श्रद्वालुओं से अपील की है कि इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर धर्मलाभ प्राएंत करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.