बिजली विभाग की लापरवाही, खुली डीपी से उतरा करंट तीन पशुओं ने गंवाई जान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए इरशाद खान की रिपोर्ट-
इसे चंदशेखर आजाद नगर विद्युत मंडल की लापरवाही कहे या मूक पशुओं की बेबसी कहे दो दिनों में अभी तक बिजली के इस खंबे व डीपी से तीन बकरियां करंट के चलते अपनी जान गंवा चुकी है और डीपी से करंट लगातार जमीन पर उतर रहा है लेकिन जिम्मेदार कर्मचारियों की उदासीनता व लापरवाही पशुओं की जिंदगियां लीले जा रही है। मामला आजाद नगर के सोनी मोहल्ले में कल सुबह बिजली के खम्बे में से करंट उतरने के चलते दो बकरियों ने दम तोड़ दिया था व कल शाम 4 बजे तक मृतक बकरियां डीपी के पास पड़ी रही। और आज सबेरे ग्राम बरझर कस्बे के बडग़ाव रोड़ पर लगी डीपी से करंट उतरने के चलते मुहम्मद खान की बकरी ने दम तोड़ दिया। मुहम्मद खान ने बताया कि डीपी के आस पास तार फैंसिंग होनी चाहिए यदि तार लगे होते तो आज मेरी सात हजार की बकरी नहीं मरती। मेरी बकरी विद्युत मंडल की लापरवाही से मरी है। मुहम्मद खान कहते हैं कि यदि बिजली पोल निजी कार्य के चलते गिर जाता है तो बिजली विभाग भारी पैनल्टी के साथ वसूल लेते हैं और आज मेरी बकरी बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से मारी गई है, वह नुकसान कौन देगा?
डीपी बनी खतरनाक

सडक़ के नजदीक डीपी व तार से लगा करंट से मरी पड़ी बकरी पास में खड़ा मालिक

बरझर कस्बे में चार डीपी लगी हुई है और चारों डीपी खुली पड़ी उसके आसपास न तार फैंसिंग है न ही कोई साइन बोर्ड लगा रखा है। अब रहवासी क्षेत्रों में लगी इन खतरनाक डीपी से इंसानी जिंदगी भी खतरे हैं। पहली बारिश ने दो दिन में तीन बकरियों की मौत ने बिजली कंपनी के होमवर्क की पोल खोल कर रख दी है। आदिवासी क्षेत्र होने के चलते गांव-कस्बों में ऐसी घटनाएं होती रहती है परंतु प्रशासन का ध्यान न जाने क्यों इस ओर नहीं जाता। इससे पहले मौत को न्योता देती यह खुली डीपी को विभाग ने ऐसी छोड़ रखा तो भविष्य में बड़ी घटनाएं हो सकती है।
जिम्मेदार बोल-
पशुओं के मरने पर विद्युत विभाग की ओर से कोई सहायता राशि का प्रावधान नहीं है। हां, बरझर कस्बे में दो डीपी खुली पड़ी है उसकी तार फैंसिंग करवाई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
          -एलएन अहिरवार, ईई

Leave A Reply

Your email address will not be published.