पुलिस अधीक्षक की खाटला चौपाल में जुटे सैकड़ों ग्रामीणजन

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
कलमोड़ा में एसपी महेशचंद्र जैन और झाबुआ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आदिवासी लोगों को जागरूक करने के अभियान के अंतर्गत खाटला बैठक का आयोजन हुआ। एसपी जैन ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें बच्चों को पढ़ाने एवं बेटियों की 18 वर्ष से कम आयु में विवाह न करने का प्रण दिलवाया। साथ ही दहेज दापा एवं आदिवासी समाज में चल रही कुरूतियों से बचने का सुझाव दिया। शराब के सेवन न करने और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया शराब पीकर वाहन न चलाने, पर्यावरण संरक्षण के विषय में जानकारी देकर अधिक से अधिक पौधे लगाकर बड़ा करने का प्रण दिलाया। बालिकाओं को छेडख़ानी एवं दुष्कर्म जैसी घटना होने पर दोषी को सजा दिलाने की समझाइश दी। एसपी जैन द्वारा चलाए जा रहे खाटला बैठक के आयोजन को लेकर कलमोड़ा एवं आसपास के ग्रामीणों ने बधाई दी सभी जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस अधीक्षक की सराहना कर इस आयोजन में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक में झाबुआ एसडीओपी शोभाराम परिहार के साथ थाना प्रभारी आरसी भास्करे भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद रामा सदस्य सावित्री सरदार सिंह डावर ने की। स्वागत सरपंच ललिता अमरसिंह मेड़ा ने किया। बैठक का संचालन पलासड़ी सरपंच सरदारसिंह डावर ने किया। बैठक में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं-पुरुष और बच्चों ने सहभगिता की। मुख्य रूप से चुड़ेली सरपंच बसन्त सिंह परमार, बावड़ी सरपंच सुरबाई वेस्ता जमरा, तेजारिया सरपंच ठाकुर सिंह सेंगर, रडू मेड़ा, अनिल बामनिया, भुरू मेड़ा एवं साथीगण उपस्थित रहे। अंत में आभार सरपंच पति अमर सिंह मेड़ा ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.