बाइक चोर गैंग से पुलिस ने जब्त की 13 बाइक

0

झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
शहर में 25 अप्रैल की दरमियानी रात में पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दीपक पिता चंद्रशेखर तानपुरे की बाइक एमपी 45 एमएच 4509 व मनीष गोविंद पाल की बाइक एमपी 45 एमजे 1099 अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाई गई। विवेचना के दौरान व कस्बा में निरंतर बाइक की चोरी की वारदाते होने पर एसपी महेशचंद्र जैन के मार्गदर्शन में रात्रि गश्त के दौरान 28 अप्रैल को वाहन चेकिंग की गई चैकिंग के दौरान प्रआर राजेंद्र, आर महेंद्र द्वारा जेल चौराहे पर एक व्यक्ति को बाइक एमपी 45 एमएफ 3786 से जाते रोका व तस्दीक की तो उसने अपना नाम सुरेश उर्फ सुरू पिता नजरू अलावा उम्र 22 वर्ष निवासी काकड़वा थाना टांडा जिला धार का रहने वाला बताया। बारीकी से पूछताछ करने पर अपने साथी राकेश पिता रेवसिंह अलावा उम्र 20 वर्ष, थावरिया पिता रामसिंह उम्र 25 वर्ष, निलेश पिता शंकर उम्र 19 वर्ष तथा हसरू पिता लालू अमलियार निवासीगण काकड़वा के साथ बाइक चोरी करने आना व बाइक हुडा मोहल्ला से चुरा ले जाना बताया। इसके बाद उन्हें बाइक के साथ थाने लाया गया। प्रात: फरियादी जाकिर पिता लियाकत हुसैन की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपी सुरेश के कब्जे से चोरी की बाईक जब्त की गई। विवेचना के बाद शेष आरोपियों की तलाश के दौरान राकेश पिता रेवसिंह अलावा उम्र 20 वर्ष को दबिश देकर हिरासत में लेने व बाइक के बारे में पूछताछ करने पर राकेश ने अपने साथी निलेश, थावरिया, करण, हतरू के साथ झाबुआ में 8 बाइक, थादंला से एक, दाहोद (गुजरात), माछलिया, किशनगंज इंदौर, बदनावर से एक-एक बाइक चुराना कबूल किया। इसी के साथ परवलिया थाना काकनवानी से मारपीट कर लूटना स्वीकार किया। अभी तक विवेचना में चोरी-लूट की 13 बाइक जिनकी कीमत 5 लाख रुपए को पते में लाकर अभी तक बरामद किया जा चुका है। एक प्रकरण के आरोपी द्वारा उदयगढ़ निवासी धर्मेन्द्र पिता विक्रम वसुनिया को 9 हजार रुपए में बेचने पर जब्त कर धर्मेन्द्र को धारा 411 भादवि में गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में एसपी महेशचंद्र जैन के कुशल मार्गदर्शन में झाबुआ एसडीओपी एसआर परिहार, थाना प्रभारी आरसी भास्करे व उनके स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.