अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष पर जोबट क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर ने सात दिवसीय दोरे के आखिरी दिन बरझर मे रात्री विश्राम करने पहुंचे, जहां कब्रिस्तान बाउंड्रीवॉल की भूमिपूजन किया। विधायक माधौसिह ड़ावर ने अपनी विधायक निधि से 5 लाख से बनने वाली कब्रिस्तान की वॉल बाउंडरी का भूमिपूजन किया। साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस ने आज भी अपना वोट बैंक समझ रखा है। जब से कांगरेस सासद व विधायक दोनो ने पद पर रहते हुए बरझर के मुस्लिम समाज के लिये कभी निर्माण के लिये ससद मद या विधायक मद से राशि नहीं दी। आज मेरे विधायक रहते कब्रिस्तान का खरंजा निर्माण, कब्रिस्तान में बिजली पोल व आज 5 लाख की बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिये विधायक निधि से पैसा दे रहा हूं। भाजपा ने कभी किसी के समाज के साथ भेदभाव नही किया न करेगे। हमारी पार्टी का लक्ष्य हे सभी वर्ग का विकास हो हम इस विकास की ओर चल रहे हे।बरझर के मोरी फलिया मे रात्री विश्राम के दोरान भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा की आज हम दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मना रहे हे । हम 21 से 27 मई तक हम गांव-गांव रात्रि विश्राम कर दीनदयाल के सिद्धांत पर चलकर अप्तिम वर्ग के व्यक्ति को मुख्य धारा से जोडऩा हमारा लक्ष्य है। भाजपा का का एक लक्ष्य है जो विकास ओर वो विकास हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चलाई जा रही योजनाओं को हम घर घर पहुंचाने का प्रयास कर रहे है ताकि गरीब तबके के लोग व किसान वर्ग लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर राजु ठाकुर जोबट, मनीष शर्मा, अजय जयासवाल, धर्मेंन्द्र जासवाल, सरपच सेजल बारिया, उपसंरपच हिमसिग बारिया, मंत्री पुनमसिंह, सरदार खान, हाजी हनीफ खान, हाजी अकरम खान, हाजी बाबु खान, हाजी लियाकत खान, हाजी सलीम खान आदि मौजूद थे।