रात में डिलेवरी के नर्स ने लिए 500 रुपए फीस, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद दे रही धमकियां

0

झाबुआ लाइव के लिए मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट-
मदरानी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हॉस्पिटल पर डिलेवरी के लिए जा रहे 500 रुपए ग्राम मदरानी के अगासिया पंचायत के रहने वाली सविता पति भल्ला की बेटी की डिलेवरी के लिए सोमवार रात्रि में जननी एक्सप्रेस को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर ले जाया गया और सविता की बेटी टीटा की वहा स्वास्थ केंद्र पर नर्स अनिशा काजी द्वारा नार्मल डिलेवरी करवाई गई और जब डिलवरी होने बाद जब सुबह मंगलवार को टीटा की मां सविता ने नर्स अनीशा को छुट्टी की मांग करते हुए कहा कि हमारे घर पर कोई नहीं है तो आप हमें छुट्टी दे दे। इसके बाद नर्स अनीशा मेडम 500 रुपए फीस दे दो और ले जाओ अपनी बेटी को कहा तभी टीटा की मां ने कहा हमारे पास एक भी रुपया नहीं है कहा तो नर्स ने कहा रात को डिलवरी करते है तो 500 रुपए हमारी फीस लगती ही है तभी फिर टीटा की मां ने मदरानी गांव से 500 रुपए उधार लाकर दिए। इसके बाद भी सविता की बेटी टीटा को जन्म प्रमाण पत्र और छुट्टी की स्लिप नहीं दी और कहा बुधवार को ले जाना कहकर फिर सविता और उसकी बेटी अपने घर आ गये और तभी सविता की मां ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद नर्स अनीशा ने उसको धमकिया देने लग गई और कहा कि तू बदल जाना की मैंने 500 रुपए नही लिए और उसे वापस अपने 500 रूपये तुम ले लो, तो सविता की मां ने नहीं लिए और वह घर आ गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.