खवासा । स्थानीय बामनिया रोड स्थित बरसों पुराना मूत्रालय फिर से नया बनेगा । इस हेतु सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने सांसद निधि से सुलभ शौचालय हेतु राशि स्वीकृत कर खवासावासियों को सौगात दी है ।
उल्लेखनीय है कि खवासा में एक ही मूत्रालय है जो भी जीर्णशीर्ण हो चूका है । ऐसे में बाहर से आकर हाट बाजार में दूकान लगाने वाले दुकानदार, बसों आदि से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुलभ शौचालय के निर्माण हो जाने से राहगीरों, बाहर से आने वाले दुकानदारों को परेशानियों से निजात मिल जाएगी ।
जनपद पंचायत थांदला के उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत और खवासा ग्राम पंचायत सरपंच रमेश बारिया ने बताया कि लोगों की समस्या से सांसद महोदय को अवगत करवाया था जिस पर सांसद महोदय ने खवासा में सुलभ शौचालय के निर्माण हेतु सांसद निधि से 2 लाख 31 हजार रूपये स्वीकृत किए है । जल्द ही इसका निर्माण शुरू करवाया जाएगा ।